दो महिलाओं की मौत में चेन किलरों का हाथ

बर्दवान : मेमारि थाने के बढ़ा और सतगेछिया में दो महिलाओं की मौत में चैन किलारो का हाथ रहने का शक है. अभी तक किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम है. मंगलवार दो हत्याकांड के घटना में स्थानीय निवासियो ने लंबे समय तक प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया तो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2019 4:29 AM

बर्दवान : मेमारि थाने के बढ़ा और सतगेछिया में दो महिलाओं की मौत में चैन किलारो का हाथ रहने का शक है. अभी तक किसी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम है. मंगलवार दो हत्याकांड के घटना में स्थानीय निवासियो ने लंबे समय तक प्रदर्शन किया. बाद में पुलिस ने जांच का आश्वासन दिया तो प्रदर्शन हटाया गया. बढा गांव के घटना में मृतका का नाम रीता राय (53), बडा गांव के सिद्धश्वर पाडा के निवासी है.