थर्मोकोल कारखाने में आग, लाखों का नुकसान
जामुड़िया : जामुड़िया उद्ययोगीक नगरी स्थित थर्माकोल कारखाने में शनिवार दोपहर हुई आगजनी की घटना के बाद न केवल कारखाने बल्कि आसपास के इलाकों में भी अफरा तफरी मच गयी. कारखाने के कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हुए. बाद में घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी […]
जामुड़िया : जामुड़िया उद्ययोगीक नगरी स्थित थर्माकोल कारखाने में शनिवार दोपहर हुई आगजनी की घटना के बाद न केवल कारखाने बल्कि आसपास के इलाकों में भी अफरा तफरी मच गयी. कारखाने के कर्मियों ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन वे सफल नही हुए. बाद में घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई.
सूचना के बाद रानीगंज दमकल विभाग के अधिकारी दो दमकल इंजन के साथ मौके पर पहुंचे तथा करीब 45 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह आग संभवत शार्ट शर्किट के कारण हुई. आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जाता है. इस दौरान रानीगंज के सीआई पार्थ सारथी घोष, जामुड़िया थाना प्रभारी पार्थ घोष, टीएमसी नेता साधन राय, दमकल अधिकारी टी हुसैन, बबन सिंह, तुषार सिंह इत्यादि पहुंचे.