मंत्री बनने के बाद बाबुल की संपत्ति में आयी कमी

वर्ष 2014 में आय थी 57.44 लाख, वर्ष 2018 में 6.15 लाख आसनसोल : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो बराल की आय में दस गुना की कमी आयी है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में उन्होंने अपनी आय 57,44,980 रुपये बताकर आयकर रिटर्न जमा किया था. वित्तीय वर्ष 2017-18 में उन्होंने अपनी आय सिर्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2019 2:11 AM

वर्ष 2014 में आय थी 57.44 लाख, वर्ष 2018 में 6.15 लाख

आसनसोल : केंद्रीय मंत्री बनने के बाद सांसद बाबुल सुप्रियो बराल की आय में दस गुना की कमी आयी है. वित्तीय वर्ष 2013-14 में उन्होंने अपनी आय 57,44,980 रुपये बताकर आयकर रिटर्न जमा किया था. वित्तीय वर्ष 2017-18 में उन्होंने अपनी आय सिर्फ 6,15,285 रुपये ही दर्शा कर उसपर रिटर्न जमा दिया.

वर्ष 2014 में सांसद बनने के पूर्व उनके पास 1.85 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और साढ़े पांच करोड़ रुपये की अचल संपत्ति थी. इस संपत्ति में भी गिरावट आई है. अभी उनके पास चल संपत्ति 1.30 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 2.55 करोड़ रुपये की है. हालांकि सांसद बनने के बाद उनके खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

वर्ष 2014 में उनपर कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था. जबकि सांसद और मंत्री बनने के बाद रानीगंज थाना, अलीपुर थाना कोलकाता, आसनसोल नॉर्थ थाना और आसनसोल साउथ थाना में एक-एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी मामले अदालत में विचाराधीन है.

आसनसोल संसदीय क्षेत्र से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे केंद्रीय राज्यमंत्री श्री सुप्रियो ने शनिवार को यहां से अपना नामांकन जमा किया था. नामांकन जमा देने के दौरान उन्होंने अपना हलफनामा दायर नहीं किया था. जिसे सोमवार को जमा किया गया. उन्होंने अपने हलफनामे में बताया है कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में उन्होंने 57,44,980 रुपया आय का रिटर्न जमा दिया. 2014-15 में यह आंकड़ा 22,48,020 रुपया पर आया. वित्तीय वर्ष 2015-16 में यह आंकड़ा 5,31,080 रुपये था. 2016-17 में यह 7,44,740 रुपया पर और 2017-18 में उन्होंने 6,15,228 रुपये की आय पर आयकर रिटर्न जमा किया.

उन्होंने वार्ष 2018 में भी फ़िल्म लैला मजनू में गाना गया है. वर्ष 2014 में उनकी पूर्व पत्नी रिया के पास 3,70,157 रुपये की चल संपत्ति थी. बेटी के पास 14,21,429 रुपये की चल संपत्ति थी. नई पत्नी रचना सुप्रिय के पास 15,45,200 रुपये की चल और 18 लाख रुपये की अचल संपत्ति है. बेटी के पास 13,00,314 रुपये की चल और 1.60 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. जिसमें श्री सुप्रिय ने मुंबई के दो फ्लैट अपनी बेटी को दे दिया है. उनके पास 2.55 करोड़ रुपये की ही अचल संपत्ति है. 2014 में उनपर बैंक व अन्य देनदारी 1,47,48,546 रुपये की थी. वह घटकर 36,10,313 पर आ गयी है. जबकि पत्नी पर देनदारी 21,11,871 रुपयेकी है.

Next Article

Exit mobile version