रामनवमी हिंसा के आरोपी के घर में पुलिस छापेमारी के बाद आरोप-प्रत्यारोप

बराकर : रामनवमी के दौरान बीते 15 अप्रैल को बराकर में विहिप की बाइक रैली में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के आरोपी सह भाजपा के मंडल सचिव राजू यादव के घर घिरफ्तारी के लिए हुई पुलिस छापेमारी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. निवर्त्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री सह भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2019 3:37 AM

बराकर : रामनवमी के दौरान बीते 15 अप्रैल को बराकर में विहिप की बाइक रैली में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष के आरोपी सह भाजपा के मंडल सचिव राजू यादव के घर घिरफ्तारी के लिए हुई पुलिस छापेमारी को लेकर विवाद शुरू हो गया है.

निवर्त्तमान केंद्रीय राज्यमंत्री सह भाजपा प्रार्थी बाबुल सुप्रियो ने देर रात बराकर फांड़ी पुलिस परिसर के घेराव का नेतृत्व किया. उनसे राजू के परिजनों ने शिकायत की कि पुलिस अधिकारियों ने महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया तथा तोड़फोड़ की.
उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस पर्यवेक्षक सहित चुनाव आयोग के विभिन्न अधिकारियों से की. इधर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी नारायण मीणा ने कहा कि पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने गई थी. परिजन बचने के लिए झूठा आरोप लगा रहे हैं. उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा.
क्या है पूरा मामला
रानवमी के दौरान हुए संघर्ष के दौरान पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दस आरोपियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ करने के बाद राजू यादव की संलिप्तता सामने आई थी. इसके साथ ही पुलिस जांच में उसके तथा अन्य आरोपी के खिलाफ कई गंभीर साक्ष्य मिले. इसके बाद राजू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी की.
फांड़ी परिसर का किया गया घेराव
पुलिस छापेमारी के बाद इसकी सूचना भाजपा नेताओं को दी गई. बड़ी संख्या में भाजपा कर्मी तथा स्थानीय निवासी वहां पहुंच गये. भाजपा नेता डॉ अजय पोद्दार, भाजपा मंडल एक के अध्यक्ष बबलू पटेल भी पहुंचे तथा भाजपा प्रार्थी श्री सुप्रियो को सूचना दी.
इसके बाद श्री सुप्रियो राजू के घर पहुंचे तथा उनके घर का मुआयना किया. इसके बाद कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोगों के साथ बराकर फांड़ी परिसर पहुंचे.
राजू की पत्नी अनिता यादव ने श्री सुप्रियो को बताया कि बराकर फांड़ी प्रभारी रबिन्द्र नाथ धुलई के नेतृत्व में पांच-सात वाहनों पर सवार होकर पुलिस कर्मी उनके घर पहुंचे और तोड़फोड़ की. पुलिस ने कोई सर्च वारंट नहीं दिखाया. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. उनके कपड़े फाड़ दिये.
नवजात शिशु का दूध फेंक दिया. उन्होंने सभी बयानों की वीडियोग्राफी की. इसके बाद उन्होंने बराकर फांड़ी प्रभारी से इस संबंध में पूछताछ की. फांड़ी प्रभारी ने किसी भी ज्यादती से साफ इंकार किया तथा आरोपों को झूठा बताया.
चुनाव अधिकारियों से की गयी शिकायत
श्री सुप्रयो ने इसकी लिखित जानकारी पुलिस पर्यवेक्षक, चुनाव आयोग सहित विभिन्न वरीय पुलिस अधिकारियों को दी और कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने कहा कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बाद भी महिलाओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है. इस संबंध में चुनाव बाद कोर्ट में याचिका दायर कर इंसाफ मांगा जायेगा. उन्होंने कहा कि चुनाव में पुलिस की भूमिका सही नहीं है.
पुलिस आयुक्त ने बताया आरोपी
पुलिस आयुक्त श्री मीणा ने कहा कि रामनवमी पर बराकर में निकली विहिप की बाइक रैली में भड़की हिंसा का मुख्य आरोपी राजू यादव है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसे पकड़ने के लिए शनिवार की रात को पुलिस उसके आवास पर छापेमारी करने गयी थी. वहां वह नहीं मिलने पर पुलिस वापस लौट आयी. कांड में लिप्त सभी आरोपियों को पुलिस जल्द गिरफ्तार करेगी.
इधर पुलिस सूत्रों का कहना है कि राजू की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी. लेकिन वह भागने में सफल रहा. उसकी तलाश में पुलिस उसके घर गई तथा उसकी पत्नी को सूचित किया कि वह राजू को फांड़ी में आने के लिए कहे, उससे पूछताछ करनी है.
इसके बाद कुछ लोगों के कहने पर इस मामले को अन्य रूप देकर तूल दिया जा रहा है. लेकिन पुलिस के पास आरोपियों के खिलाफ ठोस साक्ष्य हैं तथा सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रार्थी पुलिस कार्य में बाधा डालकर दोषी को बचाना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version