22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है केंद्र : ममता बनर्जी

मोदी पर हमला, कहा-शांतिनिकेतन में गुंडे तैयार नहीं होते बीरभूम जिले के सिउड़ी चांदमारी मैदान में मुख्यमंत्री ने की जनसभा दुर्गापुर/पानागढ़: मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनावी सभाओं में केंद्र पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने बीरभूम जिले के सिउड़ी के चांदमारी मैदान में बीरभूम से पार्टी प्रत्याशी शताब्दी राय और बोलपुर से तृणमूल […]

मोदी पर हमला, कहा-शांतिनिकेतन में गुंडे तैयार नहीं होते

बीरभूम जिले के सिउड़ी चांदमारी मैदान में मुख्यमंत्री ने की जनसभा
दुर्गापुर/पानागढ़: मुुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को चुनावी सभाओं में केंद्र पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने बीरभूम जिले के सिउड़ी के चांदमारी मैदान में बीरभूम से पार्टी प्रत्याशी शताब्दी राय और बोलपुर से तृणमूल उम्मीदवार असित माल के समर्थन में चुनावी रैली की.
सीएम ने दुर्गापुर के एफसीआइ मैदान में चुनावी सभा की तथा शहर में रोड शो किया. रोड शो के दौरान लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.
दुर्गापुर में ममता ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार पश्चिम बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. केंद्र बंगाल को कुछ देना नहीं चाहता. योजनाओं का पैसा जानबूझकर रोका जा रहा है.
भाजपा लोकसभा चुनाव में तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और ओड़िशा में अपनी संभावित हार की आशंका में मुझे धमका रही है. लेकिन उन्हें मालूम नहीं कि मुझे जितना धमकायेंगे, मैं उतनी ही गरजती हूं.सीएम ने कहा कि भाजपा विकास का विरोधी है. बंगाल की संस्कृति सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की है, लेकिन भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का प्रयास कर रही है. राम के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन बंगाल में उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा.
उन्होंने कहा कि विकास के दम पर चुनाव जीतने का दम रखती हूं. आयुष्मान भारत योजना में राज्य से 40 फीसदी हिस्सेदारी की मांग केंद्र सरकार कर रही है जो देना संभव नहीं है. राज्य की स्वास्थ्य साथी योजना आयुष्मान योजना से बेहतर साबित हो रही है. सुुश्री बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘चायवाला’ अब ‘चौकीदार’ बन गया है. देश का नेतृत्व करने के लिए महात्मा गांधी, भीमराव अांबेडकर जैसे नेताओं की आवश्यकता है.
विकास में बंगाल एक मॉडल बन गया है. सबूज साथी, कन्याश्री योजना सहित कई योजनाएं विश्व स्तर पर पुरस्कृत हुई हैं. भाजपा को बंगाल में एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. तृणमूल 42 सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मौके पर श्रम मंत्री मलय घटक, विधायक विश्वनाथ पड़ियाल, निगम के मेयर दिलीप अवस्थी आदि मौजूद थे. उधर, मुख्यमंत्री ने सिउड़ी के चांदमारी मैदान में आयोजित सभा में शांतिनिकेतन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया. उन्होंने कहा: जिस शांतिनिकेतन को लेकर नरेंद्र मोदी ने तृणमूल पर आरोप लगाये हैं, इस पर मैं उनसे (मोदी) सवाल करती हूं कि वे खुद बतायें कि विश्वभारती शांतिनिकेतन के लिए उन्होंने क्या किया है.
शांतिनिकेतन सम्मान का स्थल है. कविगुरु के सपनों की भूमि है. हम लोगों की मातृभूमि है. धर्म भूमि, कर्म भूमि है. संस्कृति भूमि है. मोदी जी जान लें, शांतिनिकेतन में गुंडे तैयार नहीं होते हैं. ममता ने कहा कि जब तक मैं जिंदा हूं और बंगाल में हूं भाजपा तथा नरेंद्र मोदी को कभी माफ नहीं करूंगी. बाहर से आकर बंगाल में आग लगाने की जो कोशिश की जा रही है, उसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें