आसनसोल नॉर्थ विस में वोटरों में भारी उत्साह
अधिकतर बूथों पर सुबह से ही लगी थी मतदाताओं की लंबी लाइन हर तबके के मतदाताओं ने किया मतदान, प्रकिया रही शांतिपूर्ण आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के बूथों पर मतदान को लेकर वोटरों में जबर्दस्त जोश रहा. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, मरीज, शारीरिक रूप से अशक्त और चल सकने में अक्षम वोटर भी अपने परिजनों […]
अधिकतर बूथों पर सुबह से ही लगी थी मतदाताओं की लंबी लाइन
हर तबके के मतदाताओं ने किया मतदान, प्रकिया रही शांतिपूर्ण
आसनसोल : आसनसोल उत्तर विधानसभा के बूथों पर मतदान को लेकर वोटरों में जबर्दस्त जोश रहा. वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग, मरीज, शारीरिक रूप से अशक्त और चल सकने में अक्षम वोटर भी अपने परिजनों के सहयोग से मतदान केंद्रों तक पहुंचे और मतदान किया. दोपहर में तापमान में बढोत्तरी के कारण अधिकांश वोटर सुबह ही मतदान के लिए लाइनों में लग गये.
तापमान में वृद्धि के बावजूद मतदाताओं के जौश में कोई कमी नहीं आई. चांदमारी स्थित बोलबोधन विधालय (एचएस) के बूथ संख्या 82 पर सुबह 8.05 बजे इवीएम के खराब हो जाने से कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ.
रेलपार, डीपोपाडा, चांदमारी, कल्ला, सेनरेले, कन्यापुर, जहांगीरी मोहल्ला, हाजी नगर, शीतला नदी पार, धदका, गोपालनगर आदि विभिन्न बूथों पर मतदान के निर्धारित समय सात बजे से पहले ही मतदाता अपने बूथों के निकट लंबी कतारें लग गई थी.
धदका एनसी लाहिरी विधामंदिर में बूथ संख्या 203, 204, 205, 206, 207, 208 पर सुबह से ही भारी संख्या में मतदाता पहुंचे. केंद्र के बाहर स्कूल के दर्जनों मेज वोटरों को बैठने के लिए दिये गये थे. इस बूथ पर सिर्फ राज्य पुलिस बलों की तैनाती थी. परंतु शांतिपूर्ण होने से मामले को लेकर कोई विवाद नहीं हुआ. सुबह दस बजे तक यहां 18 प्रतिशत मतदान हो चुका था.
चांदमारी स्थित बालबोधन विधालय (एचएस) और बालबोधन प्राइमरी सेक्शन स्कूल के सात बूथों 82, 83,85, 86, 89,90, 98 पर वोटरों ने मतदान किया. बूथ पर आने वाले वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों को पारा मिलिट्री फोर्स ने काफी सहयोग किया. लाइन में खड़े वोटर शहिद आलम के अचानक गिर जाने से उन्हें चोट लग गयी. मिलिट्री जवानों ने उनकी पट्टी की और मतदान कराया. सुबह 11 बजे तक यहां 20 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था.
कन्यापुर स्थित कन्यापुर हाई स्कूल आसनसोल के बूथ संख्या 17 और 18 पर मतदाताओं में काफी उत्साह रहा. कल्ला वेलफेयर कॉलोनी एफपी स्कूल के बूथ संख्या 216 पर चल रहे मतदान के दौरान मतदान केंद्र के निकट बाइक खड़ी करने को लेकर मिलिट्री जवानों ने कई लोगों को चेतावनी दी. सुबह 11 बजे तक 28 प्रतिशत मतदान हो चुका था. कल्ला हरीपद हाई स्कूल एचएस में बूथ संख्या 218 और 219 पर सुबह से ही मतदाताओं की भारी भीड़ जुटी.
11.30 बजे तक 22 प्रतिशत मतदान हुआ था. दोमहानी रेल कॉलोनी स्थित आसनसोल अरूणोदय प्राइमरी स्कूल के बूथ संख्या 258 पर सुबह 11 बजे तक 30 प्रतिशत मतदान हुआ था. आसनसोल अरूणोदय हाई स्कूल के कुल तीन बूथों 259,260,261 पर बडी संख्या में मतदाताओं ने मतदान किया. दोमहानी रेल कॉलोनी स्थित केंद्रीय विधालय के बूथ संख्या 262 और 263 पर केंद्रीय बलों की मौजूदगी में शांतिपूर्वक मतदान हुआ. 11बजे तक केंद्र पर 22 प्रतिशत मतदान हुआ था.
रेलपार स्थित आसनसोल आगाबैग म्युनिसिपल स्कूल बंगला माध्यम के बूथ संख्या 237 पर वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए बेहतर व्यवस्था थीं. पेयजल की व्यवस्था की गयी थी. 12 बजे तक इस केंद्र पर 40 प्रतिशत मतदान हुआ था. धदका पोलिटेक्निक कॉलेज के बूथ संख्या 227,228, 229, 230, 233 पर मतदाताओं ने मतदान किये. मतदान केंद्र के निकट पेयजल की व्यवस्था थी. दोपहर 12 बजे तक इस केंद्र पर 34 प्रतिशत मतदान हो चुका थआ. रेलपार आसनसोल रहमानिया एचएस स्कूल के बूथ संख्या 120,121,122, 123, 124,125 पर सुबह से ही शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ.
शीतला नदीपार स्थित हाजी कदम रसूल स्कूल के बूथ संख्या 106 1-0108 109 112 113 114 पर केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में शांतिपूर्ण मतदान हुआ. सुबह 11 बजे तक इस केंद्र पर 35 प्रतिशत मतदान हो चुका था. रेलपार के एके आजाद एफपी स्कूल के बूथ संख्या 110 और 111 पर सुबह 11 बजे तक 32 प्रतिशत, सैयद नजरूल इस्लाम एफपी स्कूल पर 28 प्रतिशत, शीतला प्राइमरी स्कूल में 30 प्रतिशत मतदान हो चुका था. बीबी कॉलेज के बूथ संख्या 276, 277, 278, 279 पर दोपहर एक बजे तक 60 प्रतिशत मतदान हुआ था. आर्य कन्या स्कूल (एचएस) के बूथ संख्या 274, 275 पर मतदाताओं ने शांतिपूर्ण मतदान किया. केंद्र पर पेयजल आदि की व्यवस्था की गयी थी.