राज्य में आठ सीटों पर 76.44 फीसदी मतदान

दुबराजपुर में बूथ में चली गोली आसनसोल : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य में आठ सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच वोट डाले गये. बीरभूम के दुबराजपुर में केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा गोली चलाये जाने और जमुआ में पुलिस लाठीचार्ज की खबर है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 76.44 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 2:07 AM

दुबराजपुर में बूथ में चली गोली

आसनसोल : लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के तहत राज्य में आठ सीटों पर छिटपुट हिंसा के बीच वोट डाले गये. बीरभूम के दुबराजपुर में केंद्रीय सुरक्षा बल द्वारा गोली चलाये जाने और जमुआ में पुलिस लाठीचार्ज की खबर है. चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 76.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
चौथे चरण के तहत बहरमपुर, कृष्णनगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम में मतदान हुआ. इन संसदीय क्षेत्रों में कुल 1,34,56,491 पंजीकृत मतदाता हैं. बहरमपुर में 76.16 फीसदी, कृष्णनगर में 76.55 फीसदी, रानाघाट में 78.33 फीसदी, बर्दवान पूर्व में 76.92 फीसदी, बर्दवान दुर्गापुर में 75.31 फीसदी, आसनसोल में 73.64 फीसदी, बोलपुर में 77.95 फीसदी और बीरभूम में 76.69 फीसदी मतदान हुआ. कृष्णगंज विधानसभा उपचुनाव में 79.59 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया.
चुनाव आयोग के मुताबिक, आसनसोल के बाराबानी में मतदान केंद्र के बाहर तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गयी. इस झड़प में भाजपा उम्मीदवार बाबुल सुप्रियो के वाहन को नुकसान पहुंचने की भी खबर है. आयोग के अनुसार, कुछ मतदान केंद्रों से हिंसा की छिटपुट घटनाओं की सूचना मिली लेकिन उन्हें तुरंत सुलझा लिया गया.
बीरभूम: बीरभूम जिले में मतदान शुरू होने से पहले ही तृणमूल जिलाध्यक्ष अनुव्रत मंडल को चुनाव आयोग के निर्देश पर नजरबंद कर लिया गया. उन पर मोबाइल फोन उपयोग करने पर भी रोक लगी है. कड़ी सुरक्षा के बीच उन्हें मतदान करने के लिए उनके बूथ पर ले जाया गया. उन्होंने नजरबंदी के निर्णय के खिलाफ कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की. लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी. नानूर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा तथा तृणमूल कार्यकर्ताओं के बीच जमकर संघर्ष हुआ. जिसमें भाजपा समर्थक का हाथ टूट गया. इधर सदाईपुर में भाजपा कर्मियों ने तृणमूल कर्मियों की पिटाई कर दी. नलहाटी के हाबिसपुर में भाजपा-तृममूल कर्मियों के बीच संघर्ष हुआ. पुलिस ने लाठी चार्ज किया. सिउड़ी के लाहबागान में भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कर्मियों को बूथ से खदेड़ दिया.
बर्दवान-दुर्गापुर: बर्दवान दुर्गापुर संसदीय क्षेत्र में छिटपुट घटनाओं को छोड़ मतदान शांतिपूर्ण रहा. दर्जनों बूथों पर सुबह से ही इवीएम खराब रहने से मतदान बाधित हुआ. दोपहर एक बजे तक संसदीय क्षेत्र में 53.05 फीसदी मतदान हो चुका था. पानागढ़ हिंदी हाइ स्कूल में एक घंटे तक मतदान बाधित रहा.
बर्दवान पूर्व
बर्दवान पूर्व संसदीय क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण रहा. कटवा में तृणमूल विधायक सह नगरपालिका अध्यक्ष रवींद्रनाथ चटर्जी ने आरोप लगाया कि इवीएम में तृणमूल का बटन दब नहीं रहा है. इसके कारण काफी समय तक मतदान बाधित रहा.
बहरमपुर : मुर्शिदाबाद जिले के बहरमपुर लोकसभा केंद्र अंतर्गत 138, 139, 140 और 141 नंबर बूथ पर मतदाताओं के वोटर कार्ड छीनने और उन्हें मतदान केंद्र में प्रवेश करने में बाधा देने का आरोप सामने आया है. इसकी खबर मिलते ही मौके पर कांग्रेस के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी पहुंचे थे. आरोप है कि तृणमूल समर्थकों ने मतदाताओं को प्रवेश करने से रोका और उनके वोटर कार्ड भी छीन लिए गये. जानकारी के मुताबिक, घटना की खबर मिलते ही 11नंबर के सेक्टर ऑफिसर सत्यजीत चट्टोपाध्याय ने तुरंत क्यूआरटी टीम को निर्देश दिया. एक टीम भेजी गयी. अधिकारी सत्यजीत चट्टोपाध्याय ने बताया कि हमारे पास मतदाताओं के वोटर कार्ड छीनने और वोट नहीं देने की शिकायत मिली, जिसके आधार पर टीम को भेजा गया. इधर अधीर रंचन चौधरी ने कहा कि आज की पब्लिक सेंट्रल फोर्स है. इस दौरान कई जगहों पर मतदाताओं को रोकने और बाधा देने वालों को पीछा कर पकड़ा गया और उनकी पिटाई भी की गयी.
मालूम हो कि इस सीट से कांग्रेस से अधीर रंजन चौधरी, तृणमूल से अपूर्बा सरकार, बीजेपी से कृष्णा जुरदार आर्या, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी से आइडी मोहम्मद चुनावी मैदान में है.
कृष्णनगर: राज्य में चौथे चरण के मतदान की शुरुआत में रह रहकर नदिया जिले में कहीं बूथ दखल का आरोप लगा है, तो कहीं भीषण गर्मी में इवीएम खराब होने के कारण काफी देर तक वोटरों में गुस्सा देखा गया. लेकिन समय गुजरने के साथ एक घंटे में स्थिति सामान्य कर ली गयी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृष्णनगर के 197 व 198, 102,19 से 35 व 67 से 71 नंबर बूथ पर बूथ दखल का आरोप लगा था. वहीं कानाईनगर में 121 व 122 नंबर बूथ में भी दखल करने का आरोप लगा, तकरीबन एक घंटे बाद सेंट्रल फोर्स की अतिरिक्त तैनाती के बाद वहां फिर से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई. इसके अलावा दो मतदान केंद्र में इवीएम खराब होने के कारण सुबह 10 बजे से एक घंटे तक वहां मतदान सेवा प्रभावित रहा. तकरीबन एक घंटे बाद वहां वोटिंग प्रक्रिया फिर से शुरू हुई. भीषण गर्मी में इवीएम मशीन खराब होने के कारण वोटरों में काफी रोष देखा गया. हबीबपुर हाइ स्कूल में मतदान केंद्र में प्रिसाइडिंग अधिकारी इंद्रजीत घोष ने बताया कि चारों तरफ शांतिपूर्वक मतदान चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version