काकसा में मतदान के बाद सीपीएम तृणमूल के बीच झड़प
समर्थकों के घरों पर हमला, तोड़फोड़ पानागढ़ : काकसा थाना के मुल्लापाड़ा में मतदान खत्म होने के बाद सोमवार की रात स्थानीय सीपीएम और तृणमूल समर्थको के बीच संघर्ष हुआ. इस दौरान एक-दूसरे के घरों पर तोड़फोड़ और मारपीट की गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी वक्त मालू नामक एक […]
समर्थकों के घरों पर हमला, तोड़फोड़
पानागढ़ : काकसा थाना के मुल्लापाड़ा में मतदान खत्म होने के बाद सोमवार की रात स्थानीय सीपीएम और तृणमूल समर्थको के बीच संघर्ष हुआ. इस दौरान एक-दूसरे के घरों पर तोड़फोड़ और मारपीट की गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसी वक्त मालू नामक एक तृणमूल समर्थक को हिरासत में लिया है.
घटना में घर की एक महिला समेत दो लोग घायल हुए हैं. वहीं मंगलवार की सुबह पुनः तृणमूल समर्थको ने सीपीएम के पूर्व प्रधान समसुल जुहा के घर व दुकान पर तोड़फोड़ की. घटना की सूचना के बाद सीपीएम जिला पार्टी सदस्य व कक्षा जोनल सचिव आलोक भट्टाचार्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
समसूल जुहा ने बताया कि सोमवार को चौथे चरण के चुनाव के दौरान वे मुर्रा पाड़ा प्राथमिक विद्यालय में मौजूद मतदान के दौरान सीपीएम के पक्ष से बूथ एजेंट बने थे. रात में उनके घर पर हमला किया गया और दुकान में तोड़फोड़ की गई. इस घटना को लेकर रात में ही पुलिस को सूचना दी गई थी. पुलिस ने स्थानीय मालू को हिरासत में लिया था लेकिन पुलिस मंगलवार सुबह मालू को छोड़ दिया. समसुल जुहा का आरोप है कि घटना में तृणमूल समर्थित लोगों ने हमला किया था.
इसमें सात-आठ की संख्या में तृणमूल समर्थकों ने मंगलवार की सुबह भी उनके दुकान तथा तीन घरों पर हमला किया. इससे घर के कांच तथा किराना दुकान का सभी सामान वगैरह छिन्न-भिन्न कर दिया. आरोप है कि इस घटना में फराज मल्लिक नामक एक और सीपीएम समर्थक पान व्यवसायी के दुकान पर भी तोड़फोड़ की गयी है.
दुकान का शोकेश तोड़ दिया गया. दूसरी ओर घटना को लेकर अंचल तृणमूल सभापति आलोक चटर्जी ने बताया कि इस घटना से तृणमूल का कोई संबंध नहीं है. इलाका के लोगों के बीच व्यक्तिगत लड़ाई है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि सीपीएम-टीएमसी समर्थकों के बीच लड़ाई हुई है. इससे इलाके के लोगों में दहशत है. पुलिस मामले को लेकर तहकीकात कर रही है.