नवोदय स्कूल का रिजल्ट रहा शत-प्रतिशत

बांकुड़ा : जिले के कालपाथर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. प्राचार्य केके राजौरिया ने कहा कि स्कूल के 42 छात्र उत्तीर्ण हुए है. टॉपरों में उज्ज्वल मंडल (94.4 फीसदी), चांदराई मंडल (93.8 फीसदी) तथा अंकित घोष (93 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2019 1:57 AM

बांकुड़ा : जिले के कालपाथर स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय की 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा. सभी परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है. प्राचार्य केके राजौरिया ने कहा कि स्कूल के 42 छात्र उत्तीर्ण हुए है. टॉपरों में उज्ज्वल मंडल (94.4 फीसदी), चांदराई मंडल (93.8 फीसदी) तथा अंकित घोष (93 फीसदी) शामिल हैं. सभी विज्ञान संकाय के हैं. डीएवी एनटीपीएस का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा. औसत 80.08 फीसदी अंक रहा. सभी 35 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये है.

यह जानकारी प्राचार्य एनके गौतम ने दी. 95.4 प्रतिशत अंक प्रलय मंडल व स्वास्तिका साहा को, 95 प्रतिशत अंक दिप्त घांती तथा 93.8 फीसदी अंक रौनक मित्र ने प्राप्त किया. बांकुड़ा सेंट जेवियर स्कूल का उच्चतम स्कोर 91 प्रतिशत रहा. बांकुड़ा एमडीबीडीएवी स्कूल का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहा.

Next Article

Exit mobile version