भाजपा ने नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई दी: अभिषेक

बांकुड़ा : आपको दिखाना होगा की टीएमसी की जिनिस आर बीजेपी फिनिश. रविवार को तृकां सांसद अभिषेक बनर्जी ने बेलियातोड़ के मैदान में विष्णुपुर प्रार्थी श्यामल सांतरा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच वर्षो में नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2019 1:30 AM

बांकुड़ा : आपको दिखाना होगा की टीएमसी की जिनिस आर बीजेपी फिनिश. रविवार को तृकां सांसद अभिषेक बनर्जी ने बेलियातोड़ के मैदान में विष्णुपुर प्रार्थी श्यामल सांतरा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ने पांच वर्षो में नोटबंदी, जीएसटी और महंगाई दिया. इसलिए आपके सामने भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है.

12 मई को सबक सिखाये जिससे आने वाले 100 वर्षो तक नहीं उठ सके. जनता को पांच वर्षों के दौरान अच्छे दिन आने का सपना दिखाया था. 15 लाख रुपये, दो करोड़ बेरोजकारो को भी रोजगार नहीं मिला. सीएम आठ वर्षों से है किन्तु किसी पर भी दस पैसा का कर भी नहीं चढ़ाया. चुनाव प्रचार में छह दिन तक बांकुड़ा में रहूंगा. दूसरे राज्यो को विकास कार्य हेतु पैसा दिया जा रहा है किंतु पश्चिम बंगाल के लिए रोक दिया जा रहा है.
भाजपा के उम्मीदवार सौमित्र खा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी सौमित्र को अभियुक्त माना है. पहले चोरी, डकैती, दंगा-फसाद करने पर जेल जाते थे अब भाजपा में जाते है. बांकुड़ा में नहीं रहेगा भाजपा पार्टी का नाम. भाजपा की मियाद पूरी हो चुकी है. इस अवसर पर विष्णुपुर प्रत्याशी श्यामल सांतरा, जिला अध्यक्ष अरुप खा, जिला नेता अरुप चक्रवर्ती, समीर चक्रवर्ती, आलोक मुखर्जी एवं अन्य जिला नेता गण उपास्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version