दार्जिलिंग : गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने स्थानीय एक होटल में रविवार को दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव को लेकर अपने चुनावी घोषणा पत्र का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में दार्जिलिंग जिला हिल्स तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एलबी राई खासतौर पर मौजूद रहे.
Advertisement
विनय ने जारी किया घोषणा पत्र, सभी वादों को 2020 तक पूरा करने का दिया भरोसा
दार्जिलिंग : गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने स्थानीय एक होटल में रविवार को दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव को लेकर अपने चुनावी घोषणा पत्र का लोकार्पण किया. इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में दार्जिलिंग जिला हिल्स तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एलबी राई खासतौर पर मौजूद रहे. इसी तरह […]
इसी तरह से अन्य नेतृत्वगणों में तृणमूल के वरिष्ठ कार्यकर्ता एनबी खवास, गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोखरैल, दार्जिलिंग लोकसभा चुनाव के तृणमूल उम्मीदवार अमर सिंह राई, गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय सह सचिव ज्योति कुमार राई, गोजमुमो दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष आलोक कांत मणि थुलुंग आदि मंच पर मौजूद रहे.
कार्यक्रम के शुभारंभ में गोजमुमो अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग समेत मंच पर विराजमान नेतृत्वगणों ने दार्जिलिंग विधानसभा उप-चुनाव को लेकर घोषणा पत्र का लोकार्पण किया. इसी क्रम में गोजमुमो अध्यक्ष एंव निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने कहा कि हमलोग जो कार्य कर सकते हैं, उन्हीं कायों को हमलोगों ने चुनावी घोषणा पत्र में शामिल किया है.
2020 के अंदर वो सभी कार्य हम पूरा करेंगे. गोजमुमो अध्यक्ष एवं निर्दलीय उम्मीदवार विनय तमांग ने अपने घोषणा पत्र के एक नम्बर में चाय श्रमिक, सिन्कोना श्रमिक, वनबस्ती, डीआई फंड और शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सरकारी जमीनों पर निवास कर रहे लोगों के घर और जमीनों का पर्चा पट्टा 2020 के अंदर दिलाने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया है.
इसी तरह से चाय श्रमिकों के न्यूनतम वेतन लागू करने, पहाड़ के आठ ब्लॉकों का विभाजन करके 12 ब्लॉक बनाने, विगत 2007 से 2011 तक हुये आंदोलन के दौरान का बिजली बिल बकाया है, उसको माफ कराने, 2017 में हुये आंदोलन के दौरान 105 दिनों के पहाड़ बंद में चाय श्रमिकों की दैनिक मजदूरी नहीं दिया गया था, उसे चुनाव परिणाम की घोषणा के एक माह के भीतरत भुगतान करा दिया जायेगा.
दार्जिलिंग नगरपालिका को नगर निगम बनाने, विजनबारी को महकमा का दर्जा देने, सुकिया पोखरी और सोनादा को नगरपालिका बनाने, सरकारी कार्यालयों के खालों पदों पर नियुक्ति करने आदि जैसे कुल 31 सूत्री विषयों को घोषणा पत्र में शामिल किया गया है. तमांग ने इन सभी विषयों को 2020 एवं 2021 के भीतर पूरा करने का वादा किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement