profilePicture

दूसरे फाइनल क्वालिफायर मैच का सीधा प्रसारण

आसनसोल : विशाखापत्तनम के वीडीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को आइपीएल 2019 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स एवं दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का वीवो आइपीएल फेंस पार्क आसनसोल उत्सव मैदान में एलइडी स्क्रिन पर मैच का सजीव प्रसारण करेगी. होटल आसनसोल इन के सभागार में बीसीसीआई के वित्त प्रबंधक मोहन गाजोला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2019 3:14 AM
an image

आसनसोल : विशाखापत्तनम के वीडीसीए स्टेडियम में शुक्रवार को आइपीएल 2019 के तहत चेन्नई सुपर किंग्स एवं दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट मैच का वीवो आइपीएल फेंस पार्क आसनसोल उत्सव मैदान में एलइडी स्क्रिन पर मैच का सजीव प्रसारण करेगी. होटल आसनसोल इन के सभागार में बीसीसीआई के वित्त प्रबंधक मोहन गाजोला ने यह जानकारी दी.

आसनसोल सब डिवीजनल स्पोटर्स एसोसिएशन के मंडल सचिव गौतम चौधरी, दिव्येंदू दत्त उपस्थित थे.आसनसोल उत्सव मैदान परिसर में बेहतर व्यवस्था के एलइडी स्क्रीन पर मैच का सजीव प्रसारण किया जायेगा. मैच का सजीव प्रसारण 7.30 बजे से किया जायेगा. आयोजन स्थल पर राज्य पुलिस और निजी सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहेगी.

प्रसारण स्थल के निकट रियायत दर पर गुणवत्तापूर्ण भोजन एवं नि:शुल्क पेयजल उपलब्ध रहेगा. वरिष्ठ नागरिकों और छोटे बच्चों के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था रहेगी. प्रसारण के दौरान एंकर की और से दर्शकों से पूछे गये सवालों के सही जवाब देने वाले दर्शक को भी इनाम दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version