मतदान आज, चुनाव कर्मियों की तैयारी जोरों पर

पुरुलिया : रविवार की सुबह से पुरुलिया लोकसभा केंद्र के 15 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होना आरंभ हो जायेगा. इसके लिए मतदान रविवार सुबह सात बजे से आरंभ हो जाएगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है. शनिवार सुबह से ही जिला के चार डीसी आरती सेंटर पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 12:59 AM

पुरुलिया : रविवार की सुबह से पुरुलिया लोकसभा केंद्र के 15 उम्मीदवारों के भाग्य का निर्णय होना आरंभ हो जायेगा. इसके लिए मतदान रविवार सुबह सात बजे से आरंभ हो जाएगा. मतदान को लेकर प्रशासन ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर ली है.

शनिवार सुबह से ही जिला के चार डीसी आरती सेंटर पर सात हजार के लगभग बूथ कर्मियों ने ईवीएम वीवीपैट तथा वोट कराने के अन्य सामग्री के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए. पुरुलिया लोकसभा अंतर्गत कुल मतदाताओं की संख्या 1643576 हैं. इसमें से पुरुष मतदाता 840972, महिला मतदाता 802502 है. इस बार नए मतदाताओं की संख्या 54688 है. कुल 1876 बूथ हैं जिनमें से 1096 संवेदनशील मतदान केंद्र तथा 147 अति संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. इनके लिए 109 कंपनी केंद्रीय बल नियुक्त किए गए हैं.
चुनाव के लिए चार स्थानों पर वितरण केंद्र बनाए गए हैं. पूरुलिया पॉलिटेक्निक, रघुनाथपुर कॉलेज, झालदा अच्छू राम मेमोरियल कॉलेज, पुरुलिया डाइट केंद्र हैं. कुल 294 सेक्टर कार्यालय तथा 77 जोनल सेक्टर कार्यालय बनाए गए हैं. इस बीच की स्थिति भी गर्मी में वोट कर्मी अपने अपने सामानों के साथ मतदान केंद्र की ओर रवाना हो गए हैं जिसके लिए कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

Next Article

Exit mobile version