रविवार को होने वाले मतदान के चलते वोट कर्मी निकले पड़ाव की ओर

बांकुड़ा : रविवार को बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा एवं बिष्णुपुर लोकसभा केंद्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को जिले के तीन सबडिवीजन के डीसीआरसी से वोट कर्मियों को मतदान सामाग्री मुहैया कराई गई. इसके बाद मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी पर निकल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 12, 2019 1:01 AM

बांकुड़ा : रविवार को बांकुड़ा जिले के बांकुड़ा एवं बिष्णुपुर लोकसभा केंद्र में होने वाले मतदान को लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. शनिवार को जिले के तीन सबडिवीजन के डीसीआरसी से वोट कर्मियों को मतदान सामाग्री मुहैया कराई गई.

इसके बाद मतदान कर्मी अपनी ड्यूटी पर निकल पड़े. बांकुड़ा क्रिश्चन कॉलेज, विष्णुपुर केजी इंजीनियरिंग कॉलेज तथा खातड़ा आदिवासी कालेज से वोट सामाग्री दी गई. विगत तीन-चार दिनों से बांकुड़ा का पारा 43 को छू रहा है.भीषण गर्मी के चलते वोट कर्मियों को काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि जिला प्रशासन ने जिले के दोनों केंद्रों के 3259 बूथों पर वोट कर्मियों की सुविधा एवं सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया है. प्रत्येक बूथ पर शत प्रतिशत सेंट्रल फोर्स रहने के चलते वोट कर्मियों में राहत है.

36 बांकुडा एवं 37 बिष्णुपुर केंद्रों में कुल मतदाताओं की संख्या 27,82,677 हैं. इनमें पुरुषों की संख्या 14,18,301 तथा महिलाओं की संख्या 13,64,362 है. तीसरे लिंग के 14 मतदाता है. रविवार को बांकुड़ा एवं बिष्णुपुर केंद्र के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बांकुड़ा केंद्र से 15 उम्मीदवार तथा बिष्णुपुर केंद्र से 9 उम्मीदवार मैदान में है.

Next Article

Exit mobile version