बोलपुर लोकसभा के केतुग्राम के एक बूथ पर हुआ पुर्नमतदान

पानागढ़ : छठवें चरण के चुनाव के मद्देनजर बीरभूम जिले के बोलपुर लोकसभा सीट के तहत पूर्व बर्दवान जिले में पड़ने वाले केतुग्राम के आमगड़िया के 52 नंबर बूथ पर पुर्नमतदान हुआ. चौथे चरण के चुनाव के दौरान उक्त बूथ पर मतदान के दौरान एक वीडियो वायरल हुई थी. इसमें तृकां के स्थानीय नेताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 6:43 AM

पानागढ़ : छठवें चरण के चुनाव के मद्देनजर बीरभूम जिले के बोलपुर लोकसभा सीट के तहत पूर्व बर्दवान जिले में पड़ने वाले केतुग्राम के आमगड़िया के 52 नंबर बूथ पर पुर्नमतदान हुआ. चौथे चरण के चुनाव के दौरान उक्त बूथ पर मतदान के दौरान एक वीडियो वायरल हुई थी. इसमें तृकां के स्थानीय नेताओं ने मतदाताओं को जबरन अपने पक्ष में वोट दिलाया जा रहा था.

इस वीडियो के जारी होने पर निर्वाचन कमिशन ने उक्त बूथ पर पुर्नमतदान कराने का फैसला लिया था. घटना को लेकर विशेष पर्यवेक्षक अजय नायक ने उक्त बूथ पर पुनः निर्वाचन करवाने का स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया था.बताया जाता है कि रविवार को बूथ पर पुर्नमतदान शांतिपूर्ण हुआ.
नकली इवीएम लेकर मतदान केंद्र पर किया प्रचार
पानागढ़. विष्णुपुर लोकसभा सीट के तहत पूर्व बर्दवान जिले के गलसी दो ब्लॉक के मोहनपुर के 72 नंबर बूथ के सौ मीटर के भीतर ही शासक दल पर मतदाताओं को नकली ईवीएम मशीन लेकर चुनावी प्रचार व प्रभावित करने का आरोप विरोधी दल के नेताओं ने लगाया है.
निर्वाचन आयोग के कड़े निर्देश के बावजूद एक 100 मीटर के भीतर मतदान केंद्र के पास ही तृणमूल के स्थानीय नेता नकली एवीएम मशीन लेकर मतदाताओं को प्रभावित करते नजर आए.
भेदभाव के आरोप में पीठासीन अधिकारी हटाये गये
पानागढ़. विष्णुपुर लोकसभा सीट के तहत खंडघोष विधानसभा के दुबराज हॉट शिशु शिक्षा केंद्र के 118 नंबर बूथ पर पीठासीन अधिकारी ने मतदान के दौरान भेदभाव बरतने व छप्पा वोट डलवाने की शिकायत की गयी.
इस कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने पीठासीन अधिकारी सुब्रत घोष को तत्काल हटा दिया. उनकी जगह अन्य पीठासीन अधिकारी को लाया गया.
इवीएम मशीन खराब, मतदाताओं ने जताया आक्रोश
पानागढ़. विष्णुपुर लोकसभा सीट के तहत पूर्व बर्दवान जिले के खंड घोष विधानसभा क्षेत्र के 102 नंबर बूथ पर ईवीएम मशीन खराब होने के बाद करीब आधे घंटे तक मतदान ठप रहा. इस बीच भारी संख्या में पहुंचे मतदाताओं ने आक्रोश व्यक्त किया.
दूसरी ओर गलसी दो ब्लॉक के उड़ा प्राथमिक विद्यालय के 66, 67 नंबर बूथ पर मौजूद मतदाताओं को तृणमूल ने नकुलदाना व शीतलपेय वितरण किये जाने का मामला प्रकाश में आया. मतदाताओं को प्रभावित करने हेतु शीतल पेय तथा नकुलदाना देने पर भाजपा ने तृणमूल नेताओं व कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है. इसी तरह का दृश्य हरिजन प्राथमिक विद्यालय के 210 नंबर बूथ पर भी देखा गया.

Next Article

Exit mobile version