छिटपुट घटनाओं के साथ चुनाव शांतिपूर्ण

बांकुड़ा : छठे चरण में जिले के दो लोकसभा केंद्र बांकुड़ा एवं विष्णुपुर में मतदान के तहत सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार देखी गई. नए मतदाताओ से लेकर बड़े-बुजुर्ग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ मतदान किया. वही मौसम सुहाना होने के चलते सुबह से ही मतदाताओं को भीषण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2019 6:48 AM

बांकुड़ा : छठे चरण में जिले के दो लोकसभा केंद्र बांकुड़ा एवं विष्णुपुर में मतदान के तहत सुबह से ही बूथों पर लंबी कतार देखी गई. नए मतदाताओ से लेकर बड़े-बुजुर्ग मतदाताओं ने लोकतंत्र के इस पर्व में उत्साह के साथ मतदान किया.

वही मौसम सुहाना होने के चलते सुबह से ही मतदाताओं को भीषण गर्मी व उमस से कुछ हद तक राहत मिली. जिला प्रशासन के अनुसार दोपहर एक बजे तक बांकुड़ा लोकसभा केंद्र में मतदान 53.44 तथा बिष्णुपुर लोकसभा केंद्र में मतदान 54 प्रतिशत रहा.
मतदान के चलते कुछ जगहों पर छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान शांतिपूर्ण हुआ. रविवार सुबह बांकुड़ा शहर के लालबाजार स्थित 42 नंबर बूथ श्रीकृष्ण विद्यापीठ में रोशनी की कमी के चलते लोगो में नाराजगी देखी गई. प्रीसाइडिंग अधिकारी ने समस्या की सूचना सेक्टर अफसर को अवगत कराया गया.
इसके बाद तुरंत व्यवस्था की गई. इस बारे में बीजेपी एजेंट मोहित शर्मा का कहना कि बूथ में रोशनी कम होने की समस्या देखी गई थी जिसे सेक्टर अफसर को अवगत कराएं जाने के बाद स्थित सामान्य हुई. वही वाम नेता किंशुक पोशाक का कहना कि रोशनी की कमी के चलते वयस्क लोगों के साथ-साथ अन्य लोगों को भी असुविधा का सामना करना पड़ा.
वही जिले के कुछ बूथों में मतदान देरी से शुरू होने एवं ईवीएम में गड़बड़ी की घटना घटी. दूसरी ओर भाजपा का आरोप की बांकुड़ा शहर के कुछ बूथों में भाजपा कर्मियों पर हमला किया गया. टीएमसी के तरफ से चुनाव शांतिपूर्ण होने की बात कही गई. जिले के दोनों केंद्रों में सेंट्रल फोर्स के रहने चलते मतदाताओ में वोट देने का उत्साह देखा गया.

Next Article

Exit mobile version