कीटनाशक खाकर मजदूर ने दी जान
बर्दवान : पूर्व बर्दवान के बुदबुद थाना अंतर्गत गोपालमाठ में चोरी का आरोप लगाए जाने से नाराज मजदूर गोपाल मेटे (45) ने कीटनाशक रसायन खा लिया. उसे बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात में उसकी मौत हो गई. मृतक के बेटे बापी मेटे ने पुलिस को बताया कि इन दिनों […]
बर्दवान : पूर्व बर्दवान के बुदबुद थाना अंतर्गत गोपालमाठ में चोरी का आरोप लगाए जाने से नाराज मजदूर गोपाल मेटे (45) ने कीटनाशक रसायन खा लिया. उसे बर्दवान मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां देर रात में उसकी मौत हो गई.
मृतक के बेटे बापी मेटे ने पुलिस को बताया कि इन दिनों गांव के व्यवसायी श्रीकांत घोष ने अपने मकान से सामग्री चोरी होने होने पर गोपाल मेटे आरोप लगाया था. इससे नाराज मजदूर ने शराब के नशे में गाली-गालौज किया था. व्यवसायी श्रीकांत और उनके बेटे ने मजदूर को जमकर पीट दिया था. खूलेआम चोरी का आरोप लगाने से अपमानित गोपाल मेटे ने कीटनाशक रसायन खाकर आत्महत्या कर ली.