परीक्षा रिजल्ट निकल जायेंगे 45 दिनों में

नामांकन से लेकर सर्टिफिकेट तक सभी कार्य निष्पादित होंगे समय पर टीसीएस कंपनी अधिकारियों ने नये सॉफ्टवेयर के उपयोग का किया दावा इससे सभी कार्यों के निष्पादन की गति में इजाफा होगा चार गुणा अधिक आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीनस्थ स्नातकोत्तर एवं स्नातकस्तरीय परीक्षाओं का निर्धारत समय पर आयोजन एवं परीक्षा परिणामों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 2:15 AM

नामांकन से लेकर सर्टिफिकेट तक सभी कार्य निष्पादित होंगे समय पर

टीसीएस कंपनी अधिकारियों ने नये सॉफ्टवेयर के उपयोग का किया दावा
इससे सभी कार्यों के निष्पादन की गति में इजाफा होगा चार गुणा अधिक
आसनसोल : काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) के अधीनस्थ स्नातकोत्तर एवं स्नातकस्तरीय परीक्षाओं का निर्धारत समय पर आयोजन एवं परीक्षा परिणामों के प्रकाशन के मुद्दे पर मंगलवार को यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक भवन में कुलपति साधन चक्रवर्ती, प्रशासनिक अधिकारियों एवं टीसीएस कंपनी (कोलकाता) अधिकारियों की बैठक हुई. परीक्षा नियंत्रक विभाग, एकाउंटस विभाग, नामांकन कमेटी, यूनिवर्सिटी के तकनीकी विभाग के अधिकारियों से कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में यूनिवर्सिटी की सॉफ्टवेयर प्रणाली को टीसीएस कंपनी के नवीनतम विकसित ईयोन सॉफ्टवेयर के माध्यम से जोड़ कर सभी डिजिटलाइज्ड एवं ऑनलाइन कार्यों को गति देने पर सहमति बनी.
बैठक में इस नयी पद्धति को कुछ दिनों में यूनिवर्सिटी के मौजूदा सॉफ्टवेयर के साथ जोड़े जाने के बाद परीक्षा के आयोजन से लेकर सभी सेमेस्टरों के परीक्षा परिणाम मात्र 45 दिनों में प्रकाशित किये जाने का दावा किया गया. यूनिवर्सिटी के सभी तकनीकी कार्यों के निष्पादन का दायित्व प्राप्त टीसीएस कंपनी के अधिकारियों ने कहा कि नये विकसित सॉफ्टवेयर से कार्य आरंभ करने से विभागीय कार्यों में चौगुना तेजी आयेगी. यह जरूरी गणना एवं क्लोड पद्धति पर तेजी से कार्य निष्पादित कर सकने में सक्षम है. इसकी कार्य पद्धति से अवगत कराने के लिए केएनयू के तकनीकी अधिकारियों को जल्द ही प्रशिक्षित किया जायेगा.
टीसीएस के अधिकारियों ने कंप्यूटराइज्ड प्रणाली के साथ नये सॉफ्टवेयर को जोड़ कर सभी गणनाओं एवं कार्यों का निष्पादन तेजी के साथ किया जाने वालो ब्यौरों की विस्तृत जानकारी दी गई.
कुलपति डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि उच्चतर माध्यमिक परीक्षाओं एवं स्नातक के परीक्षा परिणाम के प्रकाशन के बाद केएनयू में एवं केएनयू से संबद्ध कॉलेजों में दाखिला आरंभ होना है. इस सत्र से सभी विभागीय कार्यों को समय पर निष्पादित करना प्राथमिकता होगी. उन्होंने दावा किया कि इस नये सत्र से आवेदन से लेकर परीक्षा परिणाम प्रकाशन का कार्य किसी भी कीमत पर निर्धारित समय पर किया जायेगा. इसको लेकर यूनिवर्सिटी के स्तर से पूरी तैयारी है.
उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के विभागीय कार्यों को गति देने के उद्देश्य से केएनयू के सभी विभागों को डिजिटल किया गया है. उन्होंने कहा कि पिछले सात एवं आठ अप्रैल को कोलकाता में टीसीएस की एक्सपर्ट टीम के साथ यूनिवर्सिटी के प्रशासनिक, तकनीकी टीम ने कई चरणों में बैठक की थी.

Next Article

Exit mobile version