बीरभूम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय की हैट्रिक
पानागढ़ : बीरभूम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दूध कुमार मंडल को 88924 वोट से हरा कर उक्त लोकसभा सीट पर हैट्रिक की.बताया जाता है कि शताब्दी राय की उक्त लोकसभा सीट पर यह तीसरी जीत है. शताब्दी राय की जीत को लेकर जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष […]
पानागढ़ : बीरभूम लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस प्रार्थी शताब्दी राय ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दूध कुमार मंडल को 88924 वोट से हरा कर उक्त लोकसभा सीट पर हैट्रिक की.बताया जाता है कि शताब्दी राय की उक्त लोकसभा सीट पर यह तीसरी जीत है. शताब्दी राय की जीत को लेकर जिला तृणमूल पार्टी अध्यक्ष अनुव्रत मंडल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीरभूम लोकसभा सीट से शताब्दी राय की जीत निश्चित थी, हम लोग आशावादी थे.
उक्त क्षेत्र में विकास हुआ है. प्रतिद्वंद्विता में भाजपा प्रार्थी दूध कुमार मंडल को कुल 565153 वोट मिले. सीपीएम प्रार्थी रेजाउल करीम को 96763, कांग्रेस प्रार्थी इमाम हुसैन को 75546, बीएसपी प्रार्थी प्रवीर मुखोपाध्याय को 9467, राष्ट्रवादी जनता पार्टी के प्रार्थी अहमद फारूक को 15171 ,एसयूसीआई प्रार्थी आयशा खातून को 6000 तथा भारती नेशनल जनता दल के प्रार्थी एमडी फिरोज अली को 9400 वोट मिले हैं.
इस सीट पर खड़े निर्दल प्रार्थी चितरंजन हांसदा को 5528 वोट तथा नोटा के तहत 12318 वोट पड़ा है. शताब्दी राय 88924 वोट से जीत कर हैट्रिक पूरा किया. शताब्दी राय ने बीरभूम लोकसभा सीट की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि विकास कार्य उनके क्षेत्र में जारी रहेगा.