479 अंक पाकर देवांजन साहा बने जिला टॉपर

आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद् आयोजित 12वीं की परीक्षा में उषाग्राम व्यॉयज हाई स्कूल (एचएस) विज्ञान संकाय के देवांजन साहा 479 अंक प्राप्त कर पश्चिम वर्दवान जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. देवांजन के पिता सीसीएल में अभियंता तथा मां गृहिणी है. देवांजन की माता अर्पणा बनर्जी ने बताया कि देवाजंन अभियंता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2019 12:52 AM

आसनसोल : पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद् आयोजित 12वीं की परीक्षा में उषाग्राम व्यॉयज हाई स्कूल (एचएस) विज्ञान संकाय के देवांजन साहा 479 अंक प्राप्त कर पश्चिम वर्दवान जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया. देवांजन के पिता सीसीएल में अभियंता तथा मां गृहिणी है. देवांजन की माता अर्पणा बनर्जी ने बताया कि देवाजंन अभियंता बनना चाहता है. जेईई की परीक्षा देने के बाद अन्य इंट्रेस परीक्षा तैयारी में लगा है.

उमारानी गोराई महिला कल्याण हाई स्कूल (एचएस) की विज्ञान संकाय की संघमित्रा बनर्जी 478 अंक प्राप्त कर जिले में सेकेंड टॉपर बनी. उसने बताया कि उसके पिता उज्जवल बनर्जी निजी कंपनी में कार्य करते थे. कंपनी बंद होने के कारण फिलहांल वे किसी प्रकार से रोजगार कर जीवन यापन कर का इंतजाम कर रहे है.

उनकी माता ध्रुववती बनर्जी उनके पिता का सहयोग करती है. उच्च माध्यमिक की परीक्षा में अच्छे परिणाम के आने से माता पिता के साथ-साथ शिक्षक भी उत्साहित है. शिक्षको ने उनकी शिक्षा में हर प्रकार से सहयोग किया है. जेईई की परीक्षा देने के बाद परिणाम का इंतजार कर रही है. मेडिकल तथा इंजीनियरिंग लेकर आगे की पढाई करना चाहती है.

Next Article

Exit mobile version