बाबुल सुप्रियो को दूसरी सरकार में भी मंत्री का मौका

इस बार भी राज्यमंत्री का दर्जा, प्रोन्नति कर कैबिनेट की थी आशा... पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री का था दर्जा, समर्थकों में उल्लास आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र से 1.93 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करनेवाले बाबुल सुप्रियो बराल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी सरकार में भी मंत्री बनाया गय है. हालांकि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2019 1:36 AM

इस बार भी राज्यमंत्री का दर्जा, प्रोन्नति कर कैबिनेट की थी आशा

पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री का था दर्जा, समर्थकों में उल्लास
आसनसोल : आसनसोल संसदीय क्षेत्र से 1.93 लाख मतों के अंतर से जीत दर्ज करनेवाले बाबुल सुप्रियो बराल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूसरी सरकार में भी मंत्री बनाया गय है. हालांकि इस बार भी उन्हें राज्यमंत्री का ही दर्जा हासिल हो सका है. वे पिछली सरकार में भी राज्यमंत्री थे. उन्होंने गुरूवार को राष्ट्रपति भवन परिसर में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में अंग्रेजी में ईश्वर के नाम पर पद और गोपनीयता की शपथ ली. हालांकि विभाग का विभाजन बाद में होगा.
पिछली बार उन्हें शहरी विकास राज्यमंत्री बनाया गया था. लेकिन बाद में उनका विभाग बदल दिया गया था. उन्हेंम भारी उद्योग व लोक उपक्रम मंत्रालय में राज्यमंत्री बनाया गया था. उनके मंत्री बनने से उनके समर्थकों तथा पार्टी कर्मियों में काफी खुशी है. सभी ने मिठाइयां बांटी तथा एक दूसरे को बधाइयां दी.