आज रद्द रहेंगी कई पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनें
आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची मंडल में नॉर्मल हाइट सबवे के निर्माण कार्य के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल से होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 58033/58034 (बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर), 68085/68086 (खड़गपुर-रांची-खड़गपुर पैसेंजर), 13303/13304 (धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस), 13319/13320 (देवघर-रांची-देवघर एक्सप्रेस), 58026 (हटिया-खड़गपुर पैसेंजर) […]
आद्रा : दक्षिण पूर्व रेलवे के राँची मंडल में नॉर्मल हाइट सबवे के निर्माण कार्य के लिए पावर ब्लॉक लिया जा रहा है. ब्लॉक के कारण रविवार को दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल से होकर जाने वाली ट्रेन संख्या 58033/58034 (बोकारो-रांची-बोकारो पैसेंजर), 68085/68086 (खड़गपुर-रांची-खड़गपुर पैसेंजर), 13303/13304 (धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस), 13319/13320 (देवघर-रांची-देवघर एक्सप्रेस), 58026 (हटिया-खड़गपुर पैसेंजर) तथा सोमवार को खड़गपुर-हटिया पैसेंजर (58025) रद्द रहेंगी.
इसके अतिरिक्त 12365/12366 (पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस) सोमवार को मूरी स्टेशन तक ही चलेगी एवं वहीं से वापस होगी. 13351(धनबाद-अल्लेप्पी एक्सप्रेस) ढाई घंटे विलंब से धनबाद से खुलेगी. वहीं 18189 (टाटा-अल्लेप्पी एक्सप्रेस) टाटा से ढाई घंटे विलंब से खुलेगी. ट्रेन संख्या 58661 (टाटा-हटिया पैसेंजर) टाटा से एक घंटे की विलंब से खुलेगी. 63597(रांची-आसनसोल पैसेंजर) रांची से ढाई घंटे विलंब से खुलेगी.