रेलकर्मियों को मिलेंगे स्मार्ट हेल्थ कार्ड

आसनसोल : भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और परिजनों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड की सौगात दी है. रेल कर्मी के प्रत्येक परिवार के सदस्य को विशिष्ट चिकित्सा पहचान प्रणाली के तहत चिप लगे स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे. चिप्स कार्ड का उपयोग देश भर में कहीं भी किया जा सकेगा. अभी तक रेल कर्मियों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:10 AM

आसनसोल : भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों और परिजनों को स्मार्ट हेल्थ कार्ड की सौगात दी है. रेल कर्मी के प्रत्येक परिवार के सदस्य को विशिष्ट चिकित्सा पहचान प्रणाली के तहत चिप लगे स्मार्ट कार्ड जारी किये जायेंगे. चिप्स कार्ड का उपयोग देश भर में कहीं भी किया जा सकेगा. अभी तक रेल कर्मियों को एक ही कार्ड दिया जाता था.

जिसमें उसके परिवार के अन्य सदस्यों के नाम दर्ज होते थे. भारतीय रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार स्मार्ट हेल्थ् कार्ड को मंजूरी दी गयी है. पुराने मेडिकल कार्ड को बदलकर जल्द ही रेल कर्मियों को नये स्मार्ट कार्ड वितरित किये जायेंगे. कार्ड बदलने के लिए रेल प्रबंधन द्वारा आवेदन लिये जायेंगे.

आवेदन में रेल कर्मियों को वेबसाईट व मोबाइल एप्प पर पंजीकरण कराना होगा. रेल अधिकारी ने कहा कि इस परिसेवा से रेल कर्मी परेशानियों से बच पायेंगे. पुराने हेल्थ् कार्ड को एक बार में एक ही सदस्य उपयोग कर पाते थे. रेल कर्मी के ड्यूटी में कार्ड को साथ लेकर चले जाने से अन्य सदस्यों को मेडिकल सेवा से वंचित होना पडता था. वर्तमान स्मार्ट कार्ड बैंक के डेबिट कार्ड के आकार का होगाऔर यह पांच वर्ष तक मान्य होगा. वर्तमान एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए यह अलग अलग हो.

Next Article

Exit mobile version