मोबाइल फोन पर न दें कोई बैंकिंग जानकारी

मंडल रेल प्रशासन ने जागरूक किया अपने कर्मचारी, अधिकारी को साइबर क्रिमिनल कर रहे फर्जी कॉल उम्मीद कार्ड के नाम पर आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मियों से कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी होने का दावा कर मोबाइल फोन पर उनके निजी विवरण मांगे जा रहे हैं. जिनमें पैन नंबर, आधार नंबर, एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2019 2:12 AM

मंडल रेल प्रशासन ने जागरूक किया अपने कर्मचारी, अधिकारी को

साइबर क्रिमिनल कर रहे फर्जी कॉल उम्मीद कार्ड के नाम पर

आसनसोल : आसनसोल रेल मंडल के कर्मियों से कार्मिक एवं लेखा विभाग के कर्मचारी होने का दावा कर मोबाइल फोन पर उनके निजी विवरण मांगे जा रहे हैं. जिनमें पैन नंबर, आधार नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड), जन्म तिथि, बैंक अकाउंट के विवरण आदि शामिल है. रेल प्रशासन ने इन फोल कॉलों के प्रति सचेत करते हुए विवरण देने से मना किया है. क्योंकि इन विवरणों के आधार पर उनके बैंक अकाउंट से राशि की फर्जी निकासी की जा सकती है.

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि उम्मीद मेडिकल कार्ड के रजिस्ट्रेशन करने या बनाये जाने हेतु मोबाइल फोन पर कोई सूचना नहीं मांगी जा रही है. किसी भी रेलकर्मी / अधिकारी को ऐसे फर्जी कॉल पर कोई भी जानकारी नहीं देनी है. उम्मीद मेडिकल कार्ड बनाने हेतु बैंक अकाउंट का विवरण अर्थात एटीएम कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट नंबर की आवश्यकता नहीं होती है. ओटीपी की आवश्यकता केवल रजिस्ट्रेशन के समय होता है और ओटीपी भेजने वाली एजेंसी आइआरयूएमआइडी है.

उन्होंने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर कर्मचारियों के रजिस्ट्रेशन और उनके आवेदन की शुरुआत (इनिशिएशन) के लिए सहयोग प्रदान करने हेतु संबंधित यूनिट को पूर्व सूचना देने के साथ आसनसोल मंडल के विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. https://umid.digitalir.in/web,, http://er.indianrailways.gov.in . वेबसाइट पर उपलब्ध मार्गदर्शन का पालन करें क्योंकि यह वास्तविक एवं प्रामाणिक है.

Next Article

Exit mobile version