जागरूकता रैली निकाली, हुई सभा
श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने नेतृत्व किया जागरूकता रैली का युवा पीढ़ी को सचेतन करने पर जोर दिया एडीडीए चेयरमैन तास बनर्जी ने युवा पीढ़ी की लापरवाही के अनुभव शेयर किये बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल ने आसनसोल : पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियत्रंण परिषद के आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर […]
श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक ने नेतृत्व किया जागरूकता रैली का
युवा पीढ़ी को सचेतन करने पर जोर दिया एडीडीए चेयरमैन तास बनर्जी ने
युवा पीढ़ी की लापरवाही के अनुभव शेयर किये बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल ने
आसनसोल : पश्चिम बंगाल प्रदूषण नियत्रंण परिषद के आसनसोल क्षेत्रीय कार्यालय ने विश्व पर्यावरण दिवस पर शनिवार को बीएनआर रवीन्द्र भवन से स्कूली स्टूडेंट्स को लेकर जागरूकता रैली निकाली. श्रम, विधि व न्याय मंत्री मलय घटक तथा सीनियर पर्यावरण अभियंता (डब्व्यूबीपीसीएस) स्वरूप कुमार मंडल ने भी पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिये जागरूकता रैली में हिस्सा लिया.
जागरूकता रैली रवीन्द्र भवन से निकलकर भगत सिंह मोड, कोर्ट मोड़, घड़ी मोड़ होकर वापस रवीन्द्र भवन में आकर समाप्त हुयी. रवीन्द्र भवन में जागरूकता सभा आयोजित हुई. जिसमें एडीडीए के चेयरमैन तापस बनर्जी, अतिरिक्त जिलाशासक (पर्यावरण) प्रशांत मंडल, बीबी कॉलेज के प्राचार्य सह प्रबंधन कमेटी अध्यक्ष डॉ अमिताभ बसु, बीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ फाल्गुनी मुखर्जी, प्रदीप कुमार दे आदि उपस्थित थे.
एडीडीए चेयरमैन श्री बनर्जी ने कहा कि युवा वर्ग में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लानी होगी. जिससे आनेवाली पीढ़ी को शुद्ध वायु, शुद्ध पानी मिल सके. वातावरण में प्रदूषण के वृद्धि के कारण हवा तथा पानी भी प्रदूषित हो गये है. पर्यावरण को प्रदूषण मुक्त करने के लिये पौधारोपण करना चाहिए.
बीबी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ बसु ने कहा कि कॉलेज स्टूडेंट्सों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने के लिये त्रैवार्षिक स्नातक की पढ़ाई के दौरान एक-एक पौधारोपण करने का निर्देश दिया गया था.
तीन वर्ष की स्नातक की पढ़ाई के दौरान इन पौधों की सेवा कर बड़ा करने का दायित्व भी दिया गया था. लेकिन स्टूडेंट्स की लापरवाही ने इस मुहिम को ठंडे बस्ते में डाल दिया. स्टूडेंट्स इन पौधो की डालियों पर बैठने लगे जिसके कारण पौधे मर गये. पर्यावरण को संरक्षित करने के लिये लोगो के बीच जागरूकता लाना होगा. पौधारोपण के साथ साथ उसको संरक्षित वृद्धि पर भी ध्यान केन्द्रित करना होगा.