कट मनी वापसी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

दुर्गापुर: कटमनी वापसी की मांग को लेकर तृणमूल नेता के घर के सामने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना पश्चिम बर्दवान के लाउदोहा-फरीदपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कटमनी वापसी की मांग को लेकर स्थानीय नेता रविलाल मंडल के घर के सामने जाकर स्थानीय लोगों ने विरोध […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2019 5:35 AM

दुर्गापुर: कटमनी वापसी की मांग को लेकर तृणमूल नेता के घर के सामने ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया. यह घटना पश्चिम बर्दवान के लाउदोहा-फरीदपुर थाना अंतर्गत प्रतापपुर गांव की है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कटमनी वापसी की मांग को लेकर स्थानीय नेता रविलाल मंडल के घर के सामने जाकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि घर निर्माण के लिए खाते में आए 45 हजार रुपया में से वह नेता प्रत्येक के पास से पांच हजार रुपया करके काट लिया है. अभी रुपया वापस देने के डर से घर में ताला लगाकर आरोपी तृणमूल नेता भाग गया है.
ग्रामीणों ने अबिलम्ब अपने रुपयों की मांग की. विरोध प्रदर्शन की खबर पाकर लाउदोहा-फरीदपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. लेकिन घर पर तृणमूल नेता के न होने के कारण प्रदर्शनकारियों को वापस लौट जाना पड़ा. दूसरी ओर इन आरोपों को दरकिनार करते हुए प्रतापपुर ग्राम अध्यक्ष अशोक कुमार गोस्वामी ने कहा कि तृणमूल का कोई भी इस तरह गरीब लोगों के पास से रुपया नहीं लिया है. सभी आरोप झूठे हैं.

Next Article

Exit mobile version