15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक उत्कृष्ट पहल : बाबुल

दुर्गापुर राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के मामले में महत्वपूर्ण : देवाशीष भारत का पहला निजी क्षेत्र का ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है दुर्गापुर का काज़ी नज़रूल इस्लाम एयरपोर्ट दुर्गापुर : देश के पसंदीदा वाहक, स्पाइसजेट ने मंगलवार को उड़ान योजना के तहत दुर्गापुर-मुंबई मार्ग पर एक दैनिक यात्री विमान को हरी झंडी दिखाई. विमानन परंपरा के […]

दुर्गापुर राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के मामले में महत्वपूर्ण : देवाशीष

भारत का पहला निजी क्षेत्र का ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है दुर्गापुर का काज़ी नज़रूल इस्लाम एयरपोर्ट
दुर्गापुर : देश के पसंदीदा वाहक, स्पाइसजेट ने मंगलवार को उड़ान योजना के तहत दुर्गापुर-मुंबई मार्ग पर एक दैनिक यात्री विमान को हरी झंडी दिखाई. विमानन परंपरा के अनुरूप, यात्री विमान को काजी नजरुल इस्लाम हवाई अड्डा, दुर्गापुर में पहुंचने पर एक भव्य वाटर कैनन सलामी के साथ उसका स्वागत किया गया. एयरलाइन ने दुर्गापुर हवाई अड्डे पर एक ध्वज-समारोह का आयोजन किया. इसमें गणमान्य व्यक्तियों और स्पाइसजेट के कर्मचारियों का समूह मौजूद रहा. लॉन्च की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ की गई.
इससे स्पाइसजेट के एसजी 6355 दुर्गापुर से मुंबई की उड़ान की औपचारिक घोषणा हुई. पहले यात्री का स्वागत किया गया और गणमान्य लोगों ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया. इस मौके पर उपस्थित पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री सह आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि दुर्गापुर और आसनसोल के लिए हवाई संपर्क को बढ़ाना एक वादा था जो हम लोगों से किया था और मुझे इसके शुरू होने की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.
उड़ान योजना, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक उत्कृष्ट पहल है जिसने देश के दूरदराज के हिस्सों को हवाई संपर्क प्रदान करने में मदद की है. इस पहल से आसनसोल-दुर्गापुर और आसपास के क्षेत्र के लोगों के पास देश की वित्तीय राजधानी और देश के बाकी हिस्सों और विदेशों में आसान कनेक्टिविटी मिलेगी. देबाशीष साहा, एसोसिएट वाइस प्रेसिडेंट – रेगुलेटरी एंड गवर्नमेंट अफेयर्स, स्पाइसजेट ने कहा कि हम अपनी दैनिक दुर्गापुर-मुंबई उड़ान शुरू करने के लिए बेहद खुश हैं.
दुर्गापुर राज्य में कनेक्टिविटी बढ़ाने के मामले में हमारे लिए एक महत्वपूर्ण गंतव्य है और अपने इस्पात उद्योगों के लिए जाना जाता है. नई उड़ानें दुर्गापुर और आसनसोल दोनों औद्योगिक शहरों की सेवा करेंगी, इस क्षेत्र में जबरदस्त संभावनाएं हैं. दुर्गापुर का काज़ी नज़रूल इस्लाम हवाई अड्डा, अंडाल में स्थित है, जो भारत का पहला निजी क्षेत्र का ग्रीनफ़ील्ड हवाई अड्डा है. यह दुर्गापुर और आसनसोल दोनों औद्योगिक शहरों में कार्य करता है. नई उड़ानें पश्चिम बंगाल राज्य में स्पाइसजेट के नेटवर्क को औरमजबूत करेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें