आरपीएफ इंस्पेक्टर की तत्परता से खोई छात्रा को उसके परिजनों तक पहुंचाया
रानीगंज : बुधवार की सुबह बराकर करीम डांगा इलाके की रहने वाली छात्रा शीतल कुमारी को आरपीएफ ने उसके पिता श्रवण साहू को सौंप दिया. शीतल कुमारी के पिता ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं आई. काफी खोजबीन की गई, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की […]
रानीगंज : बुधवार की सुबह बराकर करीम डांगा इलाके की रहने वाली छात्रा शीतल कुमारी को आरपीएफ ने उसके पिता श्रवण साहू को सौंप दिया. शीतल कुमारी के पिता ने बताया कि मंगलवार को वह स्कूल जाने के बाद वापस घर नहीं आई. काफी खोजबीन की गई, परंतु उसका कहीं पता नहीं चला. मंगलवार की देर रात को रानीगंज रेलवे स्टेशन के आरपीएफ अधिकारी ने फोन से सूचना दी उनकी पुत्री रानीगंज स्टेशन में सकुशल है एवं उन्हें आकर ले जाए.
बुधवार की सुबह उसके परिवार वाले रानीगंज रेलवे स्टेशन आकर अपनी पुत्री को घर ले गए. रानीगंज आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे प्लेटफार्म नंबर चार पर संदिग्ध हालत में एक बच्ची को देखा एवं तत्काल जवानों को भेजकर उसे आरपीएफ ऑफिस बुलाया. पूछताछ के दौरान उसने अपने माता-पिता का पता बताया एवं फोन नंबर बताया. उसके पश्चात आरपीएफ अधिकारी ने छात्रा के परिजनों को फोन से बच्ची को रानीगंज रेलवे स्टेशन में सकुशल होने की खबर दी.
रानीगंज रेलवे स्टेशन प्रबंधक मनोज कुमार सिंह ने कहा कि आरपीएफ इंस्पेक्टर आशुतोष बंदोपाध्याय की तत्परता से खोई बच्ची को उसके परिजनों तक पहुंचाया गया. वहीं लायंस क्लब के होने वाले अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि शीघ्र ही इस कार्य के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर को सम्मानित किया जाएगा. छात्रा शीतल कुमारी ने बताया कि स्कूल का कार्य नहीं करने के कारण डर के कारण घर से भाग गई थी.