छात्रों ने प्लास्टिक के बोतलों से बनाया वर्टिकल गार्डेन
आसनसोल : पर्यावरण जागरूकता एवं प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के संदेश को लेकर आसनसोल बाजार स्थित पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंटस ने प्लास्टिक के बोतलों से वर्टिकल गार्डेन बनाया है. 16500 रूपयों की लागत से बनाये गये वर्टिकल बगीचे की शिक्षकों, अभिभावकों और रेल अधिकारियों ने काफी सराहना की. स्टूडेंटस ने बताया […]
आसनसोल : पर्यावरण जागरूकता एवं प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के संदेश को लेकर आसनसोल बाजार स्थित पूर्व रेलवे हायर सेकेंडरी स्कूल में स्टूडेंटस ने प्लास्टिक के बोतलों से वर्टिकल गार्डेन बनाया है. 16500 रूपयों की लागत से बनाये गये वर्टिकल बगीचे की शिक्षकों, अभिभावकों और रेल अधिकारियों ने काफी सराहना की.
स्टूडेंटस ने बताया कि वे अपने आस पास के खाली पडे बोतलों को काट कर उसमें कई छोटे छोटे पौधों को लगाये हैँ. इससे प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले दूषण से बचाव होने के साथ साथ स्कूल परिसर में पौधारोपण को बढावा मिलेगा. इसकी जानकारी मिलने पर रेल मंडल प्रबंधक पीके मिश्रा ने बच्चों को इस बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया.
श्री मिश्रा ने कहा कि रेलवे के सभी स्कूलों एवं इंस्टिच्यूट में इस तरह के वर्टिकल बागिचे बनाकर पोधारोपण को बढावा दिया जायेगा. पूर्व रेलवेके महाप्रबंधक के इस संदेश को रेल मंत्री पियूष गोयल को भेजे जाने पर उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से संदेश भेजकर इसकी सराहना की.