आसनसोल : रिसर्च के लिए यूजीसी से मिलेगी राशि

आसनसोल : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) को 12बी स्टेट्स की स्वीकृति दे दी. नई दिल्ली स्थित आयोग सचिवालय से यूनिवर्सिटी को एक जुलाई को पत्र भेजा गया. इस स्वीकृति के बाद यूनिवर्सिटी ढांचागत विस्तार, शैक्षणिक उन्नयन एवं शोध कार्यों के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक अनुदान मिल सकेगा. कुलपति डॉ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 4, 2019 2:32 AM

आसनसोल : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने काजी नजरूल यूनिवर्सिटी (केएनयू) को 12बी स्टेट्स की स्वीकृति दे दी. नई दिल्ली स्थित आयोग सचिवालय से यूनिवर्सिटी को एक जुलाई को पत्र भेजा गया. इस स्वीकृति के बाद यूनिवर्सिटी ढांचागत विस्तार, शैक्षणिक उन्नयन एवं शोध कार्यों के लिए केंद्र सरकार से आर्थिक अनुदान मिल सकेगा.

कुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती ने केएनयू को मिली स्वीकृति को अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया. उन्होंने कहा कि अब तक राज्य सरकार के सहयोग से यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन और विकास मूलक कार्य किये जाते रहे हैँ. परंतु अब आयोग द्वारा स्वीकृति मिलने से केंद्र सरकार की राशि से व्यापक स्तर पर विकास एवं शोध कार्य संभव हो सकेंगे. राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में शामिल होने वाले केएनयू के स्टूडेंट्स नेट पास करने पर आयोग द्वारा मिलने वाले स्कॉलरशीप का भी लाभ ले सकेंगे.
उन्होंने कहा कि आयोग की मंजूरी का लाभ अध्यापकों को भी लाभ सकेगा. उनके शोध कार्य एवं प्रोजेक्ट्स का खर्च आयोग द्वारा वहन किया जायेगा. जिससे नये प्रोजेक्टस और राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शोध कार्य हो सकेंगे. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय यूनिवर्सिटियों को भी शोध कार्य में शामिल किया जायेगा और उनके अनुभवों से सहयोग लिया जायेगा.
डॉ चक्रवर्ती ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन अब एनएएसी (नैक) की तैयारियों को केंद्रित करेगा. ज्ञात हो कि केएनयू द्वारा विश्वविधालय अनुदान आयोग को 12बी स्टेट्स के लिए आवेदन किये जाने पर आयोग की पांच सदस्यीय टीम एवं एक्सपर्ट कमेटी ने केएनयू में 30 जनवरी से एक फरवरी तक तीन दिवसीय निरीक्षण किया था. टीम सदस्यों ने निरीक्षण क्रम में केएनयू में ढांचागत स्थिति, अध्यापक एवं स्टूडेंटसों की संख्या, शैक्षणिक स्थिति, परीक्षाओं के आयोजन एवं परीक्षा परिणाम की स्थिति, पुस्तकालय, लेबोरेटरी आदि का निरीक्षण कर आयोग को इसकी रिपोर्ट जमा की थी.

Next Article

Exit mobile version