आसनसोल : जिला अस्पताल ब्लड बैंक में रक्त की कमी को दूर करने और आपात स्थितियों व दुर्घटना पीडितों की जान बचाने के उद्देश्य से नगर निगम मुख्यालय में निगम प्रशासन ने शुक्रवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया. कुल 35 यूनिट रक्तदान हुआ. उद्घाटन मेयर जितेंद्र तिवारी ने स्वयं रक्तदान कर किया. निगम मुख्यालय में रक्तदाताओं के लिए छह बिस्तरों एवं पर्याप्त हाई स्पीड पंखों की व्यवस्था थी.
रक्तदान से पहले चिकित्सकों ने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य जांच की. ब्लड बैंक के चिकित्सकों की टीम में बेणू सेनगुप्त, कालीदास मित्र, डॉ संजित चटर्जी आदि शामिल थे. ननि हिंदी अकादमी के सचिव मनोज यादव, पार्षद वशीमुल हक सहित कई पार्षदों एवं जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान किया. मेयर परिषद सदस्य (क्रीड़ा व संस्कृति) अभिजीत घटक, रक्त आंदोलन के नेता प्रवीर धर, मेयर परिषद सदस्य (जलापूर्ति) पूर्णशशि रॉय, मेयर परिषद सदस्य (रोजगार एवं आदिवासी उन्नयन) श्याम सोरेन एवं जनप्रतिनिधियों ने रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया.
मेयर परिषद सदस्य (सेनिटेशन) लखन ठाकुर, बोरो चेयरमैन गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन संजय नोनिया, बोरो चेयरमैन कृष्णा प्रसाद साव, पार्षद नसीम अंसारी, पार्षद अमित तुल्सियान, पार्षद दीपक कुमार साव, पार्षद उमा सर्राफ, पार्षद भरत दास, पार्षद सुकुल हेंब्रम, पार्षद प्रेमनाथ साव, पार्षद आल्पना बनर्जी, पार्षद अभिजीत आचार्या, पार्षद विनोद साव, सलाहकार रविउल इस्लाम, बिनोद गुप्ता व नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित थे.