दुर्गापुर : तृणमूल युवा कांग्रेस का सम्मेलन
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थिति सृजनी सभागार में रविवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में शहर के विभिन्न वार्डों से सैकड़ों युवा समर्थकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सम्मेलन के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ पार्टी के आदर्श पर चलने पर […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर के सिटी सेंटर स्थिति सृजनी सभागार में रविवार को तृणमूल युवा कांग्रेस की ओर से सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में शहर के विभिन्न वार्डों से सैकड़ों युवा समर्थकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. सम्मेलन के दौरान पार्टी को मजबूती प्रदान करने के साथ पार्टी के आदर्श पर चलने पर सहमति जतायी गयी.
सम्मेलन में मुख्य तौर से आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पश्चिम बर्दवान के जिलाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक अपूर्व मुखर्जी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती सहित कई नेता मौजूद थे. सभा में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए जितेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार के विकास में युवाओं की भूमिका अहम रहती है.
तृणमूल कांग्रेस युवाओं को आगे बढ़ने के लिए सदैव उत्साहित करती है. विकसित समाज के निर्माण में युवाओं की भूमिका अहम होती है. तृणमूल कांग्रेस के आदर्श पर हर युवाओं को चलना जरूरी है.
विरोधी शक्तियां युवाओं को भ्रमित कर तोड़ने का प्रयास में जुटी हैं, युवाओं को विरोधी शक्तियों के झांसे में ना आकर अपने संगठन को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए. पार्टी के आदर्श व नियमों का उल्लंघन करनेवाले युवाओं की संगठन को जरूरत नहीं है, नियम तोड़नेवाले युवाओं को पार्टी कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती है.
21 जुलाई शहीद सभा में शहर के युवाओं को बढ़-चढ़ कर शामिल होना होगा और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदर्श पर आगे बढ़ कर आंदोलन में शामिल रहना होगा. मौके पर युवा जिला अध्यक्ष बबीता दास, शंकरलाल चटर्जी, विप्लव विश्वास, पूर्व पार्षद पल्लव रंजन नाग सहित विभिन्न वार्डों के पार्षद और एमआइसी मौजूद थे.