दुर्गापुर : दुर्गापुर में सीएनजी गैस आपूर्ति शुरू होने से ऑटो चालकों को राहत

दुर्गापुर : पिछले 10 दिनों से दुर्गापुर में सीएनजी गैस आपूर्ति ठप हो जाने से शहर के ऑटो परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी थी. शनिवार देर संध्या प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शहर में सीएनजी आपूर्ति पुनः शुरू की गयी है. सीएनजी गैस आपूर्ति प्रक्रिया शुरू होने से ऑटो चालकों ने राहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2019 2:23 AM

दुर्गापुर : पिछले 10 दिनों से दुर्गापुर में सीएनजी गैस आपूर्ति ठप हो जाने से शहर के ऑटो परिवहन व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो गयी थी. शनिवार देर संध्या प्रशासनिक अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद शहर में सीएनजी आपूर्ति पुनः शुरू की गयी है. सीएनजी गैस आपूर्ति प्रक्रिया शुरू होने से ऑटो चालकों ने राहत की सांस ली. वहीं मध्यस्थता करने वाले अधिकारियों का स्वागत किया है.

शनिवार देर संध्या मेन गेट सीएनजी गैस फिलिंग स्टेशन में आसनसोल से तीन गाड़ी गैस सिलिंडर पहुंची और ऑटो में गैस फिलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गयी. प्रथम दिन तीन गाड़ी गैस मिलने से ऑटो चालकों को पर्याप्त गैस नहीं मिली, लेकिन सोमवार तक पूरी गैस मिलने से ऑटो चालकों ने खुशी जतायी.
इस दौरान आइएनटीटीयूसी श्रमिक नेता प्रभात चटर्जी मेन गेट फिलिंग स्टेशन पहुंचे और ऑटो चालकों को गैस मिलने पर बधाई दी. प्रभात चटर्जी ने कहा कि बीते 10 दिनों से शहर में सीएनजी आपूर्ति ठप हो जाने से गरीब ऑटो चालक एवं ऑटो मालिकों को काफी परेशानी हुई थी.
आसनसोल में गैस ढुलाई करनेवाले वाहन चालकों और प्रबंधन के साथ कुछ मांगों को लेकर विवाद के कारण कुछ दिनों से वाहन चालकों ने गैस ढुलाई कार्य को बंद कर दिया था, जिससे दुर्गापुर के फिलिंग स्टेशनों में गैस नहीं पहुंचने से समस्या हो गयी थी.
शहर में फिलिंग स्टेशनो में गैस आपूर्ति को लेकर तृणमूल श्रमिक यूनियन, जिलाधिकारी, महकमा शासक एवं कमिश्नरेट के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के प्रयास से गैस आपूर्ति दोबारा शुरू हुई. सोमवार तक फिलिंग स्टेशनों में पर्याप्त गैस उपलब्ध हो जायेंगी.

Next Article

Exit mobile version