बांकुड़ा जिला पुलिस ने निकाली ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ पर जागरूकता रैली

बांकड़ा : बांकुड़ा जिला पुलिस के तत्वावधान में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. बांकुड़ा बंग विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली गयी. इसे बांकुड़ा के जिलाधिकारी डॉ उमाशंकर एस. एवं बांकुड़ा एसपी कोटेस्वर राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बड़ाबाजार, रानीगंज मोड़,पोद्दार पाड़ा होते हुए माचानतला में संपन्न हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2019 2:12 AM

बांकड़ा : बांकुड़ा जिला पुलिस के तत्वावधान में ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. बांकुड़ा बंग विद्यालय प्रांगण से रैली निकाली गयी. इसे बांकुड़ा के जिलाधिकारी डॉ उमाशंकर एस. एवं बांकुड़ा एसपी कोटेस्वर राव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो बड़ाबाजार, रानीगंज मोड़,पोद्दार पाड़ा होते हुए माचानतला में संपन्न हुई.

रैली में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र ,एनसीसी कैडेट, पुलिस कर्मी, ड्राइवर तथा वाहन मालिकों के अलावा साधारण लोग शामिल हुए. माचानतला मोड़ पर आयोजित विशेष कार्यक्रम के माध्यम से जिलाधिखारी एवं एसपी द्वारा लोगों को ट्रैफिक नियम का पालन करने, हेलमेट का इस्तेमाल करने, वाहन चलाते वक्त मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने के बारे में बताया गया.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह दूसरे चरण का ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ व्यापी जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके अलावा जिले के विभिन्न थाना इलाको में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नेत्र परीक्षण कराया जा रहा है जो कि बांकुड़ा ,बरजोड़ा, बिष्णुपुर, बेलियातोड़, छातना, ओंदा,जयपुर ,कोतुलपुर में किया गया. साथ ही वाहनों पर ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ स्टीकर लगाने का कार्यक्रम चलाया गया. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (सदर)श्यामल सामंत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बिशप सरकार, नगरपालिका चेयरमैन महाप्रसाद सेनगुप्ता, डीएसपी (ट्रैफिक) शामिन विश्वास, आइसी ट्रैफिक (सदर ) सब्यसाची मुखर्जी ,बांकुड़ा चेंबर ऑफ कॉमर्स के देवेंद्र अग्रवाल, जिला क्रीड़ा संस्था के महासचिव ताराशंकर बंद्योपाध्याय समेत विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे. मौके पर जिलाधिकारी उमाशंकर एस ने कहा कि हमारे देश में बीमारी से ज्यादा दुर्घटना से लोगों की मौत होती है जिसके लिए लोगों को जागरूक होना जरूरी है.

आज माननीय मुख्यमंत्री की कोशिश से पश्चिम बंगाल में दुर्घटनाओं पर लगाम लगी है. वहीं एसपी कोटेस्वर राव का कहना कि दूसरे चरण के ‘सेफ ड्राइव सेव लाइफ’ कार्यक्रम के तहत लोगो को जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version