20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज, जामुड़िया के छात्र सम्मानित होंगे आज

रानीगंज : "लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए आप समाज का बढ़ा गौरव" नारे को लेकर एक करोड़ 41 लाख पाठकों के साथ देश का पांचवां सर्वाधिक प्रसारित राष्ट्रीय दैनिक हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन को लेकर शिल्पांचल में आठवें वर्ष आयोजित चार दिवसीय प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान […]

रानीगंज : "लगन के परिणाम को सम्मान का तिलक, सफल हुए आप समाज का बढ़ा गौरव" नारे को लेकर एक करोड़ 41 लाख पाठकों के साथ देश का पांचवां सर्वाधिक प्रसारित राष्ट्रीय दैनिक हिंदी अखबार ‘प्रभात खबर’ अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वाहन को लेकर शिल्पांचल में आठवें वर्ष आयोजित चार दिवसीय प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का दूसरा पड़ाव रानीगंज में यह सामरोह गुरुवार को लायन्स क्लब के हॉल में करेगा.

जामुड़िया और राजीगंज इलाके के सीबीएसई, आईसीएसई और पश्चिम बंगाल बोर्ड के 26 स्कूलों के 136 और शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. सम्मान समारोह का उद्घाटन बुधवार को आसनसोल रविन्द्र भवन में हुआ. पढ़ाई को लेकर छात्रों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में इलाके से विभिन्न वर्गों के सफल व्यक्तित्व छात्रों को सम्मानित करेंगे और जीवन की राह को आसान बनाने दिशा में उन्हें जरूरी टिप्स भी देंगे.
रानीगंज में आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य प्रायोजक पाथफाइंडर एजुकेशनल सेंटर के साथ सह प्रायोजक जुवास, संजय इलेक्ट्रिकल्स एंड यूनिवर्सल ट्रेड सेंटर, मीनू साड़ीज, बाबा इस्पात प्राइवेट लिमिटेड, जामुड़िया चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज, रानीगंज चेम्बर ऑफ कॉमर्स, अनंत रेसीडेंसी आसनसोल, होटल सिग्नेचर, प्रीमियर इंडिया बियरिंग लिमिटेड और गिफ्ट पार्टनर्स के रूप में अनमोल बिस्किट, लिंक पेन्स एंड प्लास्टिक के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें