तीन तालाबों का उद्घाटन किया डीआरएम ने

आसनसोल से धनबाद तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, खुला गैंग हट एमपीएल का दौरा कर अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक आसनसोल : आसनसोल मंडल ने पर्यावरण की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए कॉलोनियों, पार्कों, स्टेशन परिसरों में वॉटर बॉडी, तालाबों तथा अपने कई कार्यालयों, अस्पतालों, इंस्टीच्यूटों, प्रशिक्षण संस्थानों में वर्षा के जल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2019 1:03 AM

आसनसोल से धनबाद तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण, खुला गैंग हट

एमपीएल का दौरा कर अधिकारियों के साथ की समन्वय बैठक
आसनसोल : आसनसोल मंडल ने पर्यावरण की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए कॉलोनियों, पार्कों, स्टेशन परिसरों में वॉटर बॉडी, तालाबों तथा अपने कई कार्यालयों, अस्पतालों, इंस्टीच्यूटों, प्रशिक्षण संस्थानों में वर्षा के जल, रूफ वॉटर संरक्षण की व्यवस्था की है. मंडल रेल प्रबंधक पीके मिश्रा ने शुक्रवार को तीन बड़े तालाबों का उद्घाटन क्रमशः सीतारामपुर, कुमारधुबी तथा क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान (भूली) में किया.
इन तालाबों में 27000 क्यूबिक मीटर जल का संरक्षण हो सकेगा. संस्थान तथा दोनों स्टेशनों के आस-पास के क्षेत्रों में जल संकट दूर करने में मदद मिलेगी. इनके विकास में क्रमशः ढ़ाई, तीन तथा डेढ़ लाख रूपयों की लागत आई है. तीनों तालाबों में मछली पालन के अधिकार हेतु निविदा शीघ्र जारी की जायेगी.
श्री मिश्रा ने कुल्टी लिंक केबिन के निकट गैंग हट का उद्घाटन किया. परित्यक्त रेस्ट रूम को इसमें बदला गया. कुल्टी के इंजीनियरिंग फील्ड कर्मचारियों को सौंपा गया. इसमें प्रिमियम टॉयलेट फिटिंग्स, प्रिमियम इलेक्ट्रिकल फिटिंग्स आदिहैं. कमरा, बरामदा एवं शौचालय शामिल हैं.
मात्र 40,000 रूपयों की लागत आयी है. उन्होंने जेडआरटीआई के प्रशिक्षुओं के समक्ष क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान (भूली) में तीन शौचालय परिसरों का उद्घाटन किया. इसमें दो शौचालय परिसर होस्टल संख्या दो में तथा होस्टल संख्या छह में एक शौचालय परिसर हैं. इन तीनों शौचालयों को ही पूरी तरह से पुनः निर्मित किया गया है तथा इसमें प्रिमियम फिटिंग्स तथा गुणवत्तायुक्त टाइल्स लगाकर इसका उन्नयन किया गया है. गरम पानी के लिए अलग से पाइप लाइन लगाई गई है. इन परिसरों के निर्माण में तीन लाख रूपयों की लागत आई है.
उन्होंने जेडआरटीआई में 150 वर्ग मीटर के लघु उद्यान का उद्घाटन कर उसमें पौधा लगाया. जेडआरटीआई के प्रशिक्षुओं से बातचीत की. उन्होंने आसनसोल से धनबाद तक विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण को सम्पन्न किया. इसके पश्चात माइथन पॉवर लिमिटेड (एमपीएल) का दौरा किया तथा एमपीएल के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक की. वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) के कुमार, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर (सामान्य) अजय कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक चित्तरंजन झातथा अन्य अधिकारी एवं वरिष्ठ पर्यवेक्षक निरीक्षण के दौरान उपस्थित थें.

Next Article

Exit mobile version