नमिता रुईदास हत्याकांड में पुनर्निर्माण नहीं

आरोपी बापी पासवान है रिमांड पर, घटनाके समय हमलेकी आशंका सही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं इलाके के स्थानीय निवासी दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत काशीराम बस्ती में पुलिस मुखबिर नमिता रुईदास हत्याकांड का पुनर्निर्माण स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण नहीं हो सका.पुलिस जांच अधिकारी शनिवार को मुख्य आरोपी वापी पासवान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2019 1:40 AM

आरोपी बापी पासवान है रिमांड पर, घटनाके समय हमलेकी आशंका

सही आरोपी की गिरफ्तारी की मांग पर डटे हैं इलाके के स्थानीय निवासी
दुर्गापुर : दुर्गापुर थाना अंतर्गत काशीराम बस्ती में पुलिस मुखबिर नमिता रुईदास हत्याकांड का पुनर्निर्माण स्थानीय लोगों के आक्रोश के कारण नहीं हो सका.पुलिस जांच अधिकारी शनिवार को मुख्य आरोपी वापी पासवान को लेकर बस्ती में लेकर जानेवाले थे.
नमिता के घर के समक्ष बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. उनके आक्रोशित होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने पुनर्निर्माण घटना रोक दिया.
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पुलिस सही व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं कर पा रही है.
हत्याकांड का पुननिर्माण होने से आरोपी वापी पासवान पर लगाये गये दोष को साबित होने में सफलता मिलती. वापी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया है, लोगों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने फिलहाल पुनर्निर्माण प्रक्रिया रोक दी है.
पुलिस का मानना है कि पुननिर्माण के दौरान आरोपी वापी पासवान पर हमला भी हो सकता था. पुलिस इस मामले में कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है. आरोपी ने पुलिसिया पूछताछ में अपना गुनाह कबूल किया है.

Next Article

Exit mobile version