सीएनजी गैस आपूर्ति की मांग को लेकर ऑटो चालकों का रोड जाम
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के ऑटो चालकों काे सीएनजी गैस विगत 23 दिनों तक आपूर्ति न किये जाने पर बुधवार को शहर के ऑटो चालकों का सब्र का बांध टूट गया. ऑटो चालकों ने प्रशासन एवं राजनीतिक लोगों पर आरोप लगाते हुए अविलंब गैस आपूर्ति की मांग करते हुए सिटी सेंटर इलाके में धरना प्रदर्शन […]
दुर्गापुर : दुर्गापुर शहर के ऑटो चालकों काे सीएनजी गैस विगत 23 दिनों तक आपूर्ति न किये जाने पर बुधवार को शहर के ऑटो चालकों का सब्र का बांध टूट गया. ऑटो चालकों ने प्रशासन एवं राजनीतिक लोगों पर आरोप लगाते हुए अविलंब गैस आपूर्ति की मांग करते हुए सिटी सेंटर इलाके में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. आक्रोशित ऑटो चालकों ने सिटी सेंटर बस पड़ाव, निगम कार्यालय मोड़, बिग बाजार मोड़ पर गैस आपूर्ति के लिए प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग करने लगे.
ऑटो चालकों द्वारा रोड जाम किये जाने से करीब चार घंटे तक सिटी सेंटर इलाके का परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया, जिससे सिटी सेंटर इलाके में आने जानेवाले अफसरों से लेकर आम नागरिकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. ऑटो चालकों को समझाने के लिए भारी संख्या में दुर्गापुर थाना एवं ट्रैफिक विभाग के जवान सिटी सेंटर के चप्पे-चप्पे में तैनात किये गये थे.
ऑटो चालकों द्वारा आंदोलन किए जाने से प्रशासन को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. अंततः जिला प्रशासन के द्वारा आश्वासन मिलने के बाद मामला शांत हुआ. ऑटो चालकों का आरोप है कि दुर्गापुर नगर निगम से लेकर जिला प्रशासन व राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को अपनी समस्या बताने के बाद भी को कोई उनकी परेशानी को नहीं समझ रहा है. आसनसोल से यदि प्रतिदिन सीएनजी गैस लाना पड़े तो उन्हें काफी नुकसान का मुंह देखना पड़ेगा.
ऑटो चालकों का सवाल है कि यदि सीएनजी गैस की समस्या है तो आसनसोल में किस तरह गैस सर्विस चल रहा है? ऑटो चालकों की एक ही मांग थी कि सीएनजी गैस परिसेवा अभी शुरू की जाये अन्यथा रोजी रोजगार खोकर अब उनके परिवार सड़क पर उतरेंगे. ऑटो चालकों की ओर से डासमेन थापा, आनंद दे ने कहा कि कोई हम लोगों की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं हैं और जिसके कारण एक अनिश्चित भविष्य के तरफ वे लोग बढ़ रहे हैं. उन्होंने कहा किसी तरह का मौखिक नहीं लिखित आश्वासन मिलने के बाद ही हम लोग अपना आंदोलन वापस लेंगे.