चित्तरंजन शहर में लगाये 36 सीसीटीवी कैमरे

रूपनारायणपुर : चित्तरंजन रेल नगरी में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में सहयोग की अपील करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अतिंद्रनाथ दत्ता ने 18 लोकेशनों पर 36 रोटेटिंग नाईट विशन सीसीटीवी कैमरा लगाने और पेड (शुल्क) पार्किंग जोन बनाने के लिए चिरेका के महाप्रबंधक को पत्र लिखा. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने पूरे कमिश्नरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2019 2:18 AM

रूपनारायणपुर : चित्तरंजन रेल नगरी में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने में सहयोग की अपील करते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अतिंद्रनाथ दत्ता ने 18 लोकेशनों पर 36 रोटेटिंग नाईट विशन सीसीटीवी कैमरा लगाने और पेड (शुल्क) पार्किंग जोन बनाने के लिए चिरेका के महाप्रबंधक को पत्र लिखा. पुलिस आयुक्त देवेंद्र प्रकाश सिंह ने पूरे कमिश्नरेट इलाके को तीसरी आंख की निगरानी में लाने की मुहिम आरम्भ की है.

इसी मुहिम के तहत चिरेका प्रबंधन को सहयोग की अपील करते हुए पत्र लिखा गया है. पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने पदभार ग्रहण करते ही सभी थाना क्षेत्र का दौरा किया और हर थाना क्षेत्र को तीसरी आंख की निगरानी में लाने का मुहिम आरम्भ किया. जिसमें सरकारी, गैरसरकारी संस्था, उद्योगपति, हाउजिंग कम्प्लेक्स, व्यवसायी से सीसीटीवी लगाने को लेकर अपील कर रहे है.
पुलिस आयुक्त के इस मुहिम को सफल बनाने को लेकर चित्तरंजन के थाना प्रभारी ने रेल नगरी में बार्डर इलाकों के साथ नगरी के सबसे व्यस्ततम इलाकों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील चिरेका प्रबंधन से की.
उन्होंने 18 लोकेशन का जिक्र किया. जिसमें रामकृष्ण पॉकेट गेट, नामकेशिया कालीमंदिर पॉकेट गेट, आमबगान पॉकेट गेट, भागा पॉकेट गेट, स्ट्रीट नम्बर 89 पॉकेट गेट, कुर्मी पाड़ा पॉकेट गेट, कानगोई पॉकेट गेट, कुसबेदिया डांगाल, एसबीआई बैंक के निकट, पेट्रोल पंप के निकट, चिल्ड्रेन्स पार्क के निकट, स्ट्रीट नंबर 60 का मोड़, हॉस्पिटल मोड़, स्ट्रीट 24 का मोड़, आरआईसी मोड़, सिधु कान्हू ब्रिज, एक, दो और तीन नंबर गेट पर दो-दो करके रोटेटिंग नाईट विशन सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की है.
इसके साथ ही उन्होंने रेल नगरी में सीसीटीवी सहित पार्किंग जोन बनाने की अपील की. सनद रहे कि रेल नगरी का अधिकांश क्षेत्र झारखण्ड से सटा हुआ है. अपराधी किसी भी कांड को अंजाम देकर रेल नगरी के किसी भी इलाके से 10 मिनट के अंदर झारखंड में प्रवेश कर सकते है. रेल नगरी में बाईक चोरी और बंद आवासों में चोरी की घटना में भारी बढ़ोतरी हुई है.

Next Article

Exit mobile version