profilePicture

कुल्टी में डायरिया का प्रकोप जारी, मिले नये मरीज

नगर निगम के मेडिकल कैंप के बाद भी मरीजों को सुविधा नहींप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2019 1:07 AM

नगर निगम के मेडिकल कैंप के बाद भी मरीजों को सुविधा नहीं

मेयर परिषद सदस्य (हेल्थ) दिव्येन्दू भगत ने किया था निरीक्षण

कुल्टी : कुल्टी के लालबाजार हाजरापिट इलाके में डायरिया का प्रकोप शुक्रवार को भी जारी रहा. नगर निगम के मेडिकल टीम के कैंप के बाद भी नये मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है.

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनों के भीतर इस इलाके में दो दर्जन से अधिक लोग डायरिया की चपेट में आ चुके हैं. कईयों को आसनसोल जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इलाके में महामारी फैलाती जा रही है. अभी भी सभी मरीजों को चिकित्सा नहीं मिल पा रही है.

शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक नये मरीज सामने आये. इनकी संख्या में बढ़ोत्तरी होने से इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. स्थानीय चिकित्सक से इलाज कराने की विवशता है.

लालबाजार हजरापिट में गुरुवार को सुबह चिकित्सको का दल सुबह 10 बजे से इलाके में मेडिकल कैंप लगाकर डायरिया पीड़ित लोगों की जांच तथा चिकित्सा प्राम्भ कर दी कई मरीजों की स्थित ख़राब होने पर जिला अस्पताल आसनसोल स्थानांतरण कर दिया गया. जिनकी संख्या 13 से अधिक है. खबर पाकर आसनसोल नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के मेयर परिषद सदस्य दिव्येन्दू भगत स्थानीय पार्षद रीना कुमारी प्रसाद के साथ स्थित का जायजा लेने उक्त स्थान पर पहुंचे.

इस संदर्भ में दिब्येंदू भगत ने कहा कि निगम की ओर से डायरिया की रोकथाम तथा उपचार हेतु चिकित्सको द्वारा इलाके में मेडिकल कैंप लगाया गया है तथा लोगों को इससे बचने के उपाय बताये जा रहे हैं ताकि इस महामहारी से लोगों को बचाया जा सके व इसकी तत्काल रोकथाम हो सके. उन्होंने यह भी कहा कि एम्बुलेंस सेवा को भी बहाल किया गया है ताकि मरीजों की स्थित ख़राब होने पर जिला अस्पताल ले जाकर त्वरित चिकित्सा कराई जा सके.

Next Article

Exit mobile version