जामुड़िया : केंद्र सरकार की नीतियों व कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर शुक्रवार को जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक जुलूस निकाला गया. यह जुलूस बहादुरपुर ग्राम से निकल कर इलाके की परिक्रमा करते हुए बीडीओ कार्यालय मोड़ पर एक सभा में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक 2 […]
जामुड़िया : केंद्र सरकार की नीतियों व कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर शुक्रवार को जामुड़िया ब्लॉक दो तृणमूल कांग्रेस की ओर से एक जुलूस निकाला गया.
यह जुलूस बहादुरपुर ग्राम से निकल कर इलाके की परिक्रमा करते हुए बीडीओ कार्यालय मोड़ पर एक सभा में बदल गया. सभा को संबोधित करते हुए ब्लॉक 2 तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष सह जामुड़िया पंचायत समिति के सभापति मुकुल बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेता सिर्फ जनता के साथ छल कपट करना जानते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया था कि कालाधन को वापस लाकर देश के हर नागरिक के खाते में 15 लाख रुपये करके देंगे.
मोदी सरकार ने जनता को छला है. सभा को संबोधित करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला परिषद के चेयरमैन तापस चक्रवर्ती ने कहा कि केंद्र सरकार बंगाल की जनता से धोखा कर रही है. मोदी सरकार बंगाल का हित नहीं चाहती है. यही कारण है कि केंद्र सरकार बंगाल के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए किसी भी तरह की मदद बंगाल की जनता को नहीं करना चाहती है. भाजपा बंगाल में धर्म के नाम पर दंगा भड़काने का प्रयास कर रही है, ताकि वह दंगा फैला कर अपनी राजनीतिक रोटी सेक सकें, किन्तु बंगाल की जनता भाजपा के मंसूबों को पहचान गयी है.
इस मौके पर जामुड़िया ब्लॉक दो की तृणमूल नेता पोली बागची, उदीप सिंह, असित मंडल, मंजय चटर्जी, मीर जलाल, मंजय चटर्जी, बकुल मंडल, विश्वनाथ संगुई आदि उपस्थित रहे.