आसनसोल नॉर्थ में बढ़ायी गयी बैंकों की सुरक्षा
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के उद्देश्य से थाना इलाके के प्रत्येक बैँकों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस जवान प्रत्येक बैँक में दो बार मुआयना कर उसका फोटो ले रहे हैँ और नियमित गशत लगायी जा रही है.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते […]
आसनसोल : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के उद्देश्य से थाना इलाके के प्रत्येक बैँकों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. पुलिस जवान प्रत्येक बैँक में दो बार मुआयना कर उसका फोटो ले रहे हैँ और नियमित गशत लगायी जा रही है.
आसनसोल नॉर्थ थाना प्रभारी शांतनू अधिकारी ने कहा कि बैँक एवं वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के मुद्दे पर कुछ दिनों पहले नगर निगम मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों एवं वित्तिय संस्थानों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. इसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये थे. बैँक अधिकारियों को सुरक्षा संबंधी कई दिशा-निर्देश दिये गये और उनपर अमल करने को कहा गया था.
पुलिस के स्तर से बैंकों के सीसीटीवी कैमरे और सायरन अलार्म को दुरूस्त रखने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि रात के समय बैँकों के निकट सुरक्षा बढा दी गयी है और पुलिस पेट्रोलिंग वैन को भी बैंकों के निकट निगरानी बनाये रखने को कहा गया है.