13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विफलता छिपाने के लिए नेट बंद करना उचित नहीं : व्यवसायी

आसनसोल : पुलिस कमीश्नरेट इलाके के पांच थाना क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट सेवा बाधित रहने से व्यवसाइयों एवं आम नागरिकों को भारी परेशानी हुई. शिक्षण संस्थानों में काज-काज बाधित रहा एवं शहर में करोड़ों रूपये के व्यवसायिक लेन-देन बाधित हुए. ई-बैंकिंग पूरी तरह से ठप रही. व्यवसाइयों में […]

आसनसोल : पुलिस कमीश्नरेट इलाके के पांच थाना क्षेत्रों में लगातार दूसरे दिन भी विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों की इंटरनेट सेवा बाधित रहने से व्यवसाइयों एवं आम नागरिकों को भारी परेशानी हुई. शिक्षण संस्थानों में काज-काज बाधित रहा एवं शहर में करोड़ों रूपये के व्यवसायिक लेन-देन बाधित हुए. ई-बैंकिंग पूरी तरह से ठप रही.

व्यवसाइयों में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश रहा. आसनसोल मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष सौमेन चटर्जी ने कहा कि प्रशासनिक विफलता को नेट बंद कर छिपाना ठीक नहीं है. अगर कमिश्नरेट के पास इलाके की घटनाओं से निबटने के लिए पर्याप्त जवान व संशाधन नहीं हैँ तो दुर्गापुर, बांकुडा अन्य स्थानों से व्यवस्था करना चाहिए था. एनईएफटी, आरटीजीएस एवं मनी ट्रांसफर इंटरनेट के बिना कैसे हो सकते हैं. आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारी सदस्य हरि नारायण अग्रवाल ने कहा कि इंटरनेट सेवा बंद किये जाने से व्यवसाइयों को घाटा होने के साथ-साथ आसनसोल से बाहर के लोगों में गलत संदेश प्रचारित हो रहा है.

नेट सेवा बंद होने से बाहरी लोगों की इस आशंका को बल मिल रहा है कि आसनसोल में कहीं कुछ अनहोनी हो गयी है. बिहार, झारखंड से प्रतिदिन आसनसोल बाजार आने वाले खरीदारों की संख्या में भारी कमी आई है. आसनसोल का व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित है. उद्योगपति सत्यनारायण दारूका ने भी व्यवसाय के बुरी तरह प्रभावित होने की बात कही. उन्होंने कहा कि प्रशासन अपनी निष्क्रियता को छिपाने के लिए नेट बंद करने का निर्णय लिया. इसका खामियाजा शहर के आम निवासियों को भुगतना पड़ रहा है. व्यवसायिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप्प हैँ.

व्यवसायी अरूण अग्रवाल ने कहा कि सारे व्यवसायिक लेन-देन डिजिटल हो गये हैं. इंटरनेट सेवा बंद होने से व्यवसाय ठप्प है. जरूरी ई-मेल नहीं देख पाने से ऑर्डर आदि के अपडेट नहीं मिल पा रहे हैँ. नेट न होने से बिल कॉपी नहीं निकल पा रही है. व्हाटसएप्प पर आने वाले ऑर्डर भी मिलने बंद हो गये हैँ.
व्यवसायी दीपक तोदी ने कहा कि इंटरनेट बंद होने से ई-बैँकिंग एवं ई-मेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हैं. प्रशासन को नेट बंद करने से पहले व्यवसाइयों को होने वाली असुविधाओं एवं नुकसान के बारे में भी सोचना चाहिए था. प्रशासन व्यवसायी समेत आम हितों को ध्यान में रखते हुए इंटरनेट चालू करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें