profilePicture

मानव जीवन सुरक्षा के लिए पर्यावरण जरूरी

पुलिस कमीश्नरेट का हर थाना चला रहा पौधारोपण जागरूकताप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीपीएम मोदी YouTube से करते हैं करोड़ों की कमाई, केवल एक वीडियो से हुई 10780560 रुपये की आमदनीNepal Violence : क्या 17 साल में 10 प्रधानमंत्री से त्रस्त नेपाल में होगी राजशाही की वापसी?Jayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2019 12:47 AM

पुलिस कमीश्नरेट का हर थाना चला रहा पौधारोपण जागरूकता

कांकसा थाना पुलिस की पहल पर पौधारोपण, चित्रांकन प्रतियोगिता
विभिन्न स्कूलों को बांट गये पौधे
पानागढ़ : पुलिस आयुक्त देवेन्द्र प्रकाश सिंह ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्रों में पौधारोपण को लेकर जागरूकता अभियान चल रहा है. वे शनिवार को कांकसा थाना पुलिस के पौधारोपण समारोह को संबोधित कर रहे थे. इसमें स्कूली बच्चे भी शामिल थे. पुलिस आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण जरूरी है.
यदि पर्यावरण नहीं रहेगा तो मानव जीवन भी सुरक्षित नहीं रहेगा. ऐसे में पर्यावरण को लेकर बच्चों को जागरूक करने की जरूरत है, \ताकि वे पौधारोपण नियमित रूप से करत रहे.दुर्गापुर महकमाशासक अनिर्वाण कोले ने कहा कि यदि कुछ दिनों में वर्षा नही होती है तो जिले को सूखा घोषित कर दिया जायेगा.
परिवेश को हरा-भरा रखने के लिए वृक्षारोपण अति आवश्यक है. दोमड़ा रामकृष्ण आश्रम के महाराज स्वामी आत्मानंद महाराज ने ‘एक पेड़, एक प्राण’ पर बल दिया तथा इसे जीवनदायिनी बताते हुए वृक्ष कटाई पर गहरी चिंता जताई. डीसीपी (ईस्ट) अभिषेक गुप्ता, एसीपी (कांकसा) संदीप कर्रा, एसीपी (ट्रॉफिक) सास्वती श्वेता सामंत, कांकसा के बीडीओ सुदीप्त भट्टाचार्य, पानागढ़ ब्लॉक अस्पताल के बीएमएचओ डॉ रथीन मुखर्जी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version