बीएमएस का आंदोलन एक से, नौ को जीएम के समक्ष प्रदर्शन

सांकतोड़िया : केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध बीएमएस ने आगामी एक अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है. प्रथम चरण में एक अगस्त से नौ अगस्त तक कोयला मजदूर काला फीता लगाकर ड्यूटी करेंगे. संघ के वरिष्ठ नेता सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बसंत कुमार राय ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 6:07 AM

सांकतोड़िया : केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन की मजदूर विरोधी नीतियों के विरुद्ध बीएमएस ने आगामी एक अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करने की घोषणा की है. प्रथम चरण में एक अगस्त से नौ अगस्त तक कोयला मजदूर काला फीता लगाकर ड्यूटी करेंगे.

संघ के वरिष्ठ नेता सह जेबीसीसीआइ सदस्य डॉ बसंत कुमार राय ने बताया कि केंद्र सरकार एवं कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा औद्योगिक प्रतिष्ठानों का विनिवेश एवं इक्विटी डाइल्यूशन के माध्यम से क्षेत्रों में खेलने का लगातार प्रयास किया जा रहा है. केंद्र सरकार द्वारा देश के 42 लाभकारी सार्वजनिक क्षेत्रों का विनिवेश कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है.
कोल इंडिया में कार्यरत लाखों ठेका कामगारों की तय मजदूरी से लेकर स्वास्थ्यगत व अन्य सुविधाएं केवल कागजों में पूर्ण हैं. काला फीता लगा काम करने, दीवार लेखन, पंपलेट वितरण, कोयला खदानों में गेट मीटिंग एवं नौ अगस्त को ईसीएल के समस्त क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालयों के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version