बीएसएमसीएच की हालत देख भाजपा सांसद डॉ सुभाष नाराज
बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रांगण की बदहाल सड़क एवं मेडिकल परिसेवा पर भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आठ सौ शव पड़े हुए हैं, जिनका निष्पादन नहीं किया गया है. सड़क की बदहाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी दुर्घटना हो सकती […]
बांकुड़ा : बांकुड़ा सम्मिलनी मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रांगण की बदहाल सड़क एवं मेडिकल परिसेवा पर भाजपा सांसद डॉ सुभाष सरकार ने असंतोष जताया. उन्होंने कहा कि अस्पताल में आठ सौ शव पड़े हुए हैं, जिनका निष्पादन नहीं किया गया है. सड़क की बदहाली की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि कभी भी दुर्घटना हो सकती है. डॉ सरकार ने कहा कि शवों को डिस्पोज करने की कोई वैज्ञानिक विधि नहीं है.
इस मामले में नगरपालिका को सूचित किया जाता है तथा नगरपालिका अपने स्तर से इसकी व्यवस्था करती है. उन्होंने कहा कि बायोमेडिकल वेस्टेज की व्यवस्था होनी चाहिए. इसके लिए किसी संस्था के साथ अनुबंध हो सकता है. उन्होंने कहा कि शवगृह नहीं होने से शव खुले में पड़े रहते हैं.
प्रशिक्षित कर्मी न होने से परेशानी होती है. उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत जिलाशासक तथा अस्पताल अधीक्षक से की जायेगी. प्रिंसिपल डॉ पार्थ प्रतिम प्रधान ने कहा कि नई सड़क का प्रस्ताव विभाग को भेजा गया है. शवों की संख्या उतनी नहीं है. प्रत्येक माह शवों का निष्पादन नगरपालिका के स्तर से होता है.