मुकुल के साथ शामिल हुए सदस्यता कैंप में

बांकुड़ा : लोकसभा चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी जीत के करीब तीन महीने के बाद बिष्णुपुर के सांसद सौमित्र खां रविवार को आम जनता के सामने हाजिर हुए. गौरतलब है कि बिष्णुपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे सौमित्र खां संसदीय चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. इसके बाद शासक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2019 6:10 AM

बांकुड़ा : लोकसभा चुनाव प्रचार से लेकर चुनावी जीत के करीब तीन महीने के बाद बिष्णुपुर के सांसद सौमित्र खां रविवार को आम जनता के सामने हाजिर हुए. गौरतलब है कि बिष्णुपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे सौमित्र खां संसदीय चुनाव से पहले तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गये थे. इसके बाद शासक दल की पहल पर उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई. जिनमें नदी से अवैध बालू खनन, अवैध अस्त्र रखने एवं नौकरी देने के नाम पर रुपये ठगने के आरोप शामिल थे.

इस मामले में कोर्ट ने उनके बांकुड़ा जिले में प्रवेश पर रोक लगा रखी थी. दो दिन पहले कलकत्ता हाई कोर्ट से सांसद श्री खां को राहत मिली तथा उन्हें जिले में प्रवेश की अनुमति मिली.
रविवार को बिष्णुपुर स्टेडियम प्रांगण के निकट भाजपा के सदस्यता अभियान में वे शामिल हुए.
उनके साथ राष्ट्रीय नेता मुकुल राय भी मौजूद थे. श्री राय ने कहा कि जिन 46 कथित बुद्धिजीवियों ने ‘जय श्री राम’ के नारे पर आपत्ति जताते हुए प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी थी, प्रत्येक के घर-घर जबाबी चिट्ठी भेजी जा रही है. उन्होंने पत्र का नमूना भी दिखाया.
सांसद श्री खां ने कहा कि तृणमूल चोरों का दल है. इसके कारण उन्होंने पार्टी चोड़ा तथा इसके बाद उन्हें झूठे मामलों में फंसाया गया है. बिष्णुपुर के लोग अच्छी तरह जानते है. उनका प्यार ही उनकी जीत के रूप में सामने आया.
सदस्यता ग्रहण अभियान में बिष्णुपुर जिला भाजपा अध्यक्ष सपन घोष, जिला महासचिव अमरनाथ शाखा, जिला ऑब्जर्वर पार्थसारथी कुण्डू, सुजीत अगस्थी आदि उपस्थित थे.
कलकत्ता हाई कोर्ट ने दी है अनुमति उन्हें बांकुड़ा जिले में घुसने की
तृणमूल से निकलने के बाद उनके खिलाफ दर्ज हुए कई आपराधिक मामले

Next Article

Exit mobile version