चित्तरंजन : चिरेक़ा के एक पर्यवेक्षक तथा एक अधिकारी को मुंबई में आयोजित 64वें रेलवे राष्ट्रीय पुरस्कार महोत्सव कार्यक्रम सह रेल-प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया गया. जमशेदजी भाभा थिएटर, मुंबई के मंच पर आयोजित पुरस्कार समारोह में चितरंजन रेलइंजन कारखाना स्थित केजी हॉस्पिटल के डॉ जयदीप मित्रा (सीनियर डीएमओ) और अंकित कुमार वर्मा (एसएससी) को रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव ने पुरस्कृत किया गया.
सीआर, डब्ल्यू आर, एससीआर, एस डब्ल्यू आर, एसआर, कोर, आईसीएफ, डीएफसीसीआईएल, केआरसीएल, कॉनकोर, एमआरवीसी सहित अन्य रेलों ने प्रदर्शनी में भाग लिया. विभिन्न स्टालों का अतिथियों ने निरीक्षण किया. वीडियो लिंक के माध्यम से रेलमंत्री पीयूष गोयल ने संबोधित किया.
विभिन्न रेलवे क्षेत्रों से आये रेलवे कर्मियों और अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सराहनीय योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया. रेलवे बोर्ड के सम्मानित सदस्यों एवं विभिन्न क्षेत्र से आये महाप्रबंधकों ने समूह फोटोग्राफी में भाग लिया. चिरेका की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय पुरस्कार ग्रहण करने वाले डॉ जयदीप मित्रा एवं अंकित कुमार वर्मा को चितरंजन रेलइंजन कारखाना के महाप्रबंधक प्रवीण कुमार मिश्रा ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.
