झालदा में पुलिस टीम पर जुआरियों ने िकया हमला
आद्रा : झालदा थाना अंतर्गत इचाक गांव में जुआ अड्डों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जुआड़ियों ने हमला कर दिया. कांस्टेबल तपन दास गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले उन्हें झालदा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल किया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल […]
आद्रा : झालदा थाना अंतर्गत इचाक गांव में जुआ अड्डों पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर जुआड़ियों ने हमला कर दिया. कांस्टेबल तपन दास गंभीर रूप से घायल हो गये. पहले उन्हें झालदा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए दाखिल किया गया. हालत गंभीर होने के कारण उसे पुरुलिया देवेन महतो सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक आकाश माघारिया ने बताया कि बुधवार की देर शाम झालदा थाना के इचाक गांव में स्थित शिव मंदिर के समक्ष जुआ अड्डा संचालन की अनुमति मिली थी. खबर मिलते ही मौके पर पुलिस टीम वहां पहुंची.
पुलिस टीम को देखकर जुगाड़ी भागने में सफल रहे. पुलिस टीम जब वहां जुआ अड्डा संचालन के साक्ष्य लेकर लौट रहे थे, उसी समय जुआड़ियों और उनके सहयोगियों ने पुलिस टीम को घेर कर उन पर हमला कर दिया. पुलिस कांस्टेबल तपन दास घायल हो गये. घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल गांव में भेजा गया. पुलिस ने इस संबंध में चार जुआड़ियों को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने कहा कि सभी आरोपियों को गुरूवार को पुरुलिया जिला अदालत में पेश किया गया. पुलिस उन्हें रिमांड पर लेगी, ताकि उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी हो सके. इस घटना में और भी कई लोग जुड़े हैं, उनकी छानबीन चल रही है. उन्होंने कहा कि पूरे जिला को जुआ मुक्त करने के लिए पुलिस की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी.