- सदस्यता अभियान रोकने, सदस्यता फॉर्म फाड़ने का लगा आरोप
- तृणमूल का दावा: सदस्यता के नाम पर महिला के घर में तोड़फोड़
Advertisement
भाजपा, तृणमूल में विवाद, तनाव
सदस्यता अभियान रोकने, सदस्यता फॉर्म फाड़ने का लगा आरोप तृणमूल का दावा: सदस्यता के नाम पर महिला के घर में तोड़फोड़ दुर्गापुर : शहर के शोभापुर ग्राम इलाके में गुरुवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया. आरोप है कि तृणमूल कर्मियों ने इसमें बाधा डाली. सदस्यता फॉर्म को नष्ट कर दिया. इसके बाद टकराव की […]
दुर्गापुर : शहर के शोभापुर ग्राम इलाके में गुरुवार को भाजपा ने सदस्यता अभियान चलाया. आरोप है कि तृणमूल कर्मियों ने इसमें बाधा डाली. सदस्यता फॉर्म को नष्ट कर दिया. इसके बाद टकराव की स्थिति बन गई. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे तथा स्थिति नियंत्रित की.भाजपा आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष सुनील किस्कु ने बताया कि इलाके में पार्टी सदस्यता अभियान शांतिपूर्ण चल रहा था. अचानक स्थानीय तृणमूल नेता शिवाजी मुंडा के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मी पहुंच गये तथा सदस्यता अभियान रोक दिया. सदस्यता फॉर्म फाड़ कर फेंक दिया तथा बुरे अंजाम की धमकी दी.
उन्होंने कहा कि महिला कर्मियों ने उनका जोरदार विरोध किया. जिसके बाद सभी भाग गये. इस संबंध में तृणमूल नेता श्री मुंडा ने कहा कि भाजपा के कर्मी सदस्यता अभियान के नाम पर लोगो को परेशान कर रहे थे. उन्होंने एक महिला के घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बदसलूकी की. घटना की सूचना पाकर पुलिस अधिकारी पहुंचे तथा लोगो को समझा कर मामला शांत किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement